Smriti Mandhana Biography,Birth, Age, Wiki, Career, family, Crush, Net worth in Hindi
Smriti Shriniwas Mandhana एक Indian Women Cricketer (Batsman) है. जो अभी काफ़ी सुर्खियों में है. Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे Weber Women’s Big Bash League में बतोर ओपनर एक धमाकेदार पारी खेली है। और Smriti Mandhana इंडिया की पहली भारतीय बल्लेबाज बन गयी है जिन्होंने महिला बिग बैश लीग में शतक जड़ा है. Smriti Mandhana ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से तूफानी शतक जड़ा है, इस लेख में हम Smriti Mandhana Biography के बारे में बताने वाले है.
Smriti Mandhana का प्रारंभिक जीवन Birth & Family
स्मृति मंधाना का जन्म सन 18 जुलाई 1996 को हुआ. मंधाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ.स्मृति मंधाना मारवाड़ परिवार से आती है. इनके पिता केमिकल फैक्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर का काम करते है जिनका नाम श्रीनिवास मंदाना है. स्मृति के माँ का नाम स्मिता देवी है,जोकि एक हाउसवाइफ है. स्मृति मंधाना के एक भाई भी हैं। जिनका नाम श्रवण है.
स्मृति मंधाना जब दो साल की थी तभी उनका परिवार मुंबई, महाराष्ट्र को छोड़कर माधवनगर, सांगली में शिफ्ट हो गये थे.स्मृति मंधाना के भाई श्रवण एक क्रिकेट खिलाड़ी है, जिनको देखकर बचपन से ही स्मृति मंधाना की रूचि क्रिकेट की तरफ जाने लगी थी. स्मृति मंधाना के भाई श्रवण ने महाराष्ट्र के लिए अंडर-15 टीम में खेला था. स्मृति अपने भाई से ही प्रेरित होकर अपना करियर क्रिकेट में बनाने की सोच लिया था. इसके बाद मात्र 11 साल की उम्र में ही स्मृति को अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया.
स्मृति मंधाना का जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography In Hindi)
Smriti Mandhana Bio/Wiki | |
रियल नाम (Full Name) | Smriti Shriniwas Mandhana |
निक नाम (Nickname) | Smriti Mandhana |
जन्म (Date Of Birth) | 18 जुलाई 1996 |
आयु (Age) | 25 Year(in 2021) |
जन्म स्थान (Birth Place) | Mumbai, Maharashtra, India |
पेशा (Occupation,Profession) | Indian Women Cricketer (Batsman) |
BATTING STYLE | Left hand bat |
BOWLING STYLE | Right arm offbreak |
PLAYING ROLE | Opening batter |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
होमटाउन (Home Town) | Sangli, Maharashtra, India |
जाति (CASTE) | |
Zodiac sign | Cancer |
Religion | Hinduism |
कोच (Coach) | |
Net Worth |
Smriti Mandhana Education
स्मृति ने अपनी प्रारंभिक पढाई माधवनगर से ही की.
स्मृति मंधाना डोमेस्टिक करियर (Smriti Mandhana Domestic career )
- स्मृति मंधाना पहचान अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रन बनाकर वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाडी बनी थी.
- 2016 में स्मृति मंधाना ने वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया रेड की और से खेला. जिसमे इन्होने 3 अर्धशतक लगाये थे. वुमन चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में स्मृति ने 62 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय करियर (Smriti Mandhana International career)
- Smriti Mandhana ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 10 अप्रैल 2013 में की थी. जहाँ उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
- अगस्त 2014 में Smriti Mandhana ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वोर्म्स्ली पार्क में खेला था .इस टेस्ट मैच की दोनों परियों में स्मृति ने 22 रन और 51 रन का योगदान दिया था.
- Smriti Mandhana को दुनिया में तब पहचाने जाने लगा जब स्मृति ने 2017 वर्ल्डकप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इस वर्ल्डकप में स्मृति ने क्वालीफ़ायर मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
- इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रनों की धुआदार पारी खेली. स्मृति मंधाना को अपनी टीम को जीत के शिखर तक पहुचाने के लिए जाना जाता है.
Smriti Mandhana Family
स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंदाना है. जोकि एक केमिकल फैक्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर का काम करते है. स्मृति के माँ का नाम स्मिता देवी है,जोकि एक हाउसवाइफ है. स्मृति मंधाना के एक भाई भी हैं। जिनका नाम श्रवण है. स्मृति मंधाना को बचपन से ही उनके माता पिता उन्हें खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे।
स्मृति मंधाना को सम्मान/पुरस्कार Honors and Awards to Smriti Mandhana
- बीसीसीआई द्वारा वूमेन इंटरनेशनल क्रिकेट का अवार्ड – 2018
- भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित – 2019
- आईसीसी वूमेन ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित – 2019
- आईसीसी वूमेन क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित – 2019
Smriti Mandhana Net Worth in Hindi – स्मृति मंधाना की कमाई/संपत्ति
स्मृति मंधाना लोकप्रिय भारतीय महिला क्रिकेटर में से एक है, स्टार डोम नेट वर्थ (दिनांक 11 फरवरी 2021) के मुताबिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति ₹ 22 करोड़ बताई गई है, सालाना रु 50 लाख भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने के मिलते हैं.
FAQ
Q : स्मृति मंधाना कौन है ?
Ans : यह एक भारतीय Indian Women Cricketer (Batsman) खिलाड़ी है.
स्मृति मंधाना की आयु क्या है?
साल 2021 के हिसाब से Smriti Mandhana Age 25 Years है।
स्मृति मंधाना के पति का नाम क्या है?
स्मृति मंधाना अभी अविवाहित है।
स्मृति मंधाना का संबंध किस खेल से है?
क्रिकेट
यह भी पढ़ें –
2.Saikhom Mirabai Chanu Biography
3.Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi
4.Wrestler Priya Malik Biography
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,