खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय, टोक्यो ओलंपिक | Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi Tokyo Olympic

रवि कुमार दहिया रेसलर का जीवन परिचय, टोक्यो ओलंपिक, मैडल, धर्म जाति [Ravi Kumar Dahiya Wrestler Biography in Hindi] (Tokyo Olympic, Medals, caste)

Ravi Kumar Dahiya एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान (Wrestler) है,जिन्होंने हाल ही में Tokyo Olympic में भारत के लिए रजत पदक हाँसिल किया है. रवि ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के नुरिसलाम सनायेव को हराकर रजत पदक अपने नाम किया है. इससे पहले, उन्होंने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह कुश्ती में भारत के लिए व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं. आपको बता दे की अभी तक सिर्फ व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा ने ही बीजिंग ओलंपिक (2008) के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को गोल्ड जीताया हैं.

Ravi Kumar Dahiya का प्रारंभिक जीवन Birth & Family

रवि कुमार दहिया का जन्म 12 दिसंबर 1998 में हुआ. हरियाणा के सोनीपत जिले के एक छोटे से गाँव में जन्मे रवि कुमार के पिता का नाम राकेश दहिया है. रवि का परिवार बहुत ही गरीब था. इनके पिता एक किसान थे जोकि दुसरो की जमीनें लेकर खेती करते थे. क्युकी उनके पिता एक भूमिहीन किसान थे.

रवि दहिया ने बहुत कम उम्र से ही कुश्ती करना शुरू कर दिया था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ख़राब होने के बावजूद भी उनके पिताजी ने रवि को पहलवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसी कारण आज रवि के पिता की मेहनत और उनके साथ से रवि ओलंपिक तक का सफर तय कर पाया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय (Ravi Kumar Dahiya Biography In Hindi)

Ravi Kumar Dahiya Bio/Wiki
रियल नाम (Full Name)Ravi Kumar Dahiya
निक नाम (Nickname)Ravi Kumar
जन्म (Date Of Birth)12 December 1998
आयु (Age)23 Year(in 2021)
जन्म स्थान (Birth Place)Nahri, Sonipat, Haryana
पेशा (Occupation,Profession)Freestyle wrestler
राष्ट्रीयता (Nationality)Indian
होमटाउन (Home Town)Nahri, Sonipat
जाति (CASTE)जाट हरियाणवी
Zodiac signSagittarius
ReligionNot Known
कोच (Coach)Satpal Singh सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार
Net Worth

Ravi Kumar Dahiya शुरूआती ट्रेनिंग एवं कोच

रवि कुमार दहिया के गाँव के आस-पास कोई ऐसा कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र नही था जिनसे वह कुश्ती सिख सके. वह 10 साल की उम्र में ही दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी। जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय पहलवान बने। रवि कुमार दहिया के कोच सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार है। रवि दहिया के कोच सतपाल सिंह ने 1982 के एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था.

Ravi Kumar Dahiya Wrestler Career

  • रवि कुमार दहिया ने 2015 में साल्वाडोर डी बाहिया में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीता था। इसके बाद 2017 में चोट लगने के कारण एक साल से अधिक समय तक उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता में भाग नही लिया.
  • इसके बाद 2018 वापसी करते हुए Bucharest, Romania में आयोजित विश्व U23 कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.
  • दहिया 2019 प्रो रेसलिंग लीग में खिताब जीतने वाली टीम हरियाणा हैमर का प्रतिनिधित्व किया। और नाबाद रहे और 2019 में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जोकि शीआन में आयोजित किया गया था में कांस्य पदक मैच हार गए. इस चैंपियनशिप में उन्होंने पाँचवा स्थान हाँसिल किया था।
  • 2019 में विश्व चैंपियनशिप में, दहिया ने यूरोपीय चैंपियन आर्सेन हारुत्युनियन को 16 के दौर में हराया और 2017 के विश्व चैंपियन युकी ताकाहाशी को क्वार्टर फाइनल में हराया, जिसके बाद वह सेमीफाइनल दौर में गत चैंपियन और अंतिम स्वर्ण पदक विजेता ज़ौर उगुएव से हारने के बाद कांस्य पदक के साथ संतोष किया. इस मैच के बाद उन्होंने ओलंपिक में अपनी जगह बना ली.

Ravi Kumar Dahiya Tokyo Olympic 2021

दहिया ने Tokyo Olympic 2020 में भारत के लिए रजत पदक हाँसिल किया है. रवि ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के नुरिसलाम सनायेव को हराकर रजत पदक अपने नाम किया है.

रवि कुमार दहिया Medals and Awards

  • रवि कुमार दहिया ने 2015 में साल्वाडोर डी बाहिया में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीता था।
  • Bucharest, Romania में आयोजित विश्व U23 कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.
  • 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.
    • Tokyo Olympic 2020 में दहिया ने भारत के लिए रजत पदक हाँसिल किया है .

    ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान

    अभी तक ओलंपिक में भारतीय पहलवानों ने पांच पदक जीते है जोकि निम्न है :

    1. केडी जाधवकांस्य पदक, हेलसिंकी ओलंपिक (1952)
    2. सुशील कुमारकांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
    रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
    3. योगेश्वर दत्तकांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
    4. साक्षी मलिककांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)
    5. रवि दहियारजत पदक: टोक्यो ओलंपिक  (2020)

    Ravi Kumar Dahiya net worth

    रवि कुमार दहिया की नेटवर्थ के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है

    Facts About Ravi Kumar Dahiya

    FAQ

    Q : Ravi Kumar Dahiya Tokyo Olympic 2021?

    Ans : दहिया ने Tokyo Olympic 2020 में भारत के लिए रजत पदक हाँसिल किया है.

    यह भी पढ़ें –

    1.P. V. Sindhu biography

    2.Saikhom Mirabai Chanu Biography

    Leave a Comment

    Join WhatsApp!