Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gas cylinder Price : 100 रूपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब 900 की जगह 800 का मिलेगा गैस सिलेंडर, महिला दिवस पर नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गैस सिलेंडर कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करोड़ो लोगों को बड़ी सौगात दी है.

नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर की जानकारी

2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगभग 33 करोड़ परिवारों को रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर राहत दी है. नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में ₹100 की कटौती करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹100 की छूट देने का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होने वाला है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “खाना पकाने की गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई में सहयोग करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवन की सुगमता’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

अगस्त 2023 में ₹200 सस्ता हुआ था एलपीजी सिलेंडर

आपको जानकारी होगी कि पिछले साल 29 अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की कटौती की थी. जिसके बाद से ₹1100 का गैस सिलेंडर ₹900 का हो गया था और ₹200 कटौती के कुछ ही महीना बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. अब कुछ ही दिनों में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर ₹100 की कटौती करने की घोषणा की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब इतने का मिलेगा गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की कटौती के बाद अब गैस सिलेंडर 803 रूपए का मिलेगा. जबकि पहले 903 रुपए में मिल रहा था.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिला तोहफा

पिछले साल अक्टूबर में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थीयों को घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को ₹200 की जगह बढ़कर ₹300 प्रति सिलेंडर देने की घोषणा की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गैस सिलेंडर पर ₹100 की कटौती करने के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी गरीब परिवारों को मौजूदा 300 रूपए की सब्सिडी के साथ ₹503 का गैस सिलेंडर मिलेगा. जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है.

वही केंद्र सरकार ने 7 मार्च को ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पर बड़ा फैसला लेते हुए यह सब्सिडी एक साल के लिए 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी थी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल तक सिलेंडर सब्सिडी मिलती है. इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी.

Leave a Comment