Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट, ओलंपिक 2021 | Neeraj Chopra Biography, Javelin Throw in Hindi

Neeraj Chopra Biography, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म [Javelin Throw in Hindi] (Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Net Worth)

भारत के जेवलिन थ्रो यानि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. नीरज ने Tokyo Olympics 2021 में स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया है. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। एक भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी भी है। Tokyo Olympics में भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल लाने वाले नीरज ने 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. इस स्वर्ण पदक के साथ उन्होंने दुनिया भर के प्रमुख टूर्नामेंटों में छह स्वर्ण पदक जीते हैं। चलिए जानते है Tokyo Olympic Gold medal winner नीरज चोपड़ा के जीवन के बारे में.

Neeraj Chopra Javelin Throw
Neeraj Chopra Javelin Throw

Neeraj Chopra का प्रारंभिक जीवन Birth & Family

नीरज चोपड़ा का जन्म सन 24 दिसंबर, 1997 को हुआ. नीरज का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर के एक छोटे से गांव खंडरा के एक गरीब किसान परिवार में हुआ. इनके पिता एक किसान है जिनका नाम सतीश कुमार है. नीरज के माँ का एक हाउसवाइफ है जिनका नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं, जिनमें से यह सबसे बड़े हैं।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय ( Neeraj Chopra Biography In Hindi)

Neeraj Chopra Bio/Wiki
रियल नाम (Full Name)Neeraj Chopra
निक नाम (Nickname)Nijju 
जन्म (Date Of Birth)24 दिसंबर, 1997
आयु (Age)24 Year(in 2021)
जन्म स्थान (Birth Place)Khandra Village, Panipat District, Haryana
पेशा (Occupation,Profession)Javelin Thrower and Junior Commissioned Officer
राष्ट्रीयता (Nationality)Indian
होमटाउन (Home Town)Khandra Village, Panipat District, Haryana
जाति (CASTE)Ror Maratha हिन्दू रोर मराठा
Zodiac signCapricorn
Religionहिन्दू
कोच (Coach)उवे होन
Net Worth5 मिलियन डॉलर

Neeraj Chopra Education

नीरज चोपड़ा ने पानीपत,हरियाणा से ही अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की है। इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से की है। नीरज चोपड़ा वर्तमान में जालंधर, पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से कला स्नातक की पढ़ाई कर रहे है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नीरज चोपड़ा के कोच (Coach)

वर्तमान में उन्हें जर्मन जैव-यांत्रिकी विशेषज्ञ क्लाउस बार्टोनिट्ज़ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे पहले, उन्हें गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल्स और उवे होन द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। उवे होन जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं।

Neeraj Chopra javelin thrower Career

नीरज चोपड़ा में पानीपत स्टेडियम में अभ्यास करते जयवीर(भाला एथलीट) को देखकर भाला फेकने की जिज्ञासा जागी. वह 11 साल की कम उम्र में ही भाला भाला फेकने की ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी थी. लेकिन उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट 2016 में आया. जब उन्होंने 86.48 मीटर भाला फेंककर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

  • 2012 में लखनऊ में हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
  • 2016 में नीरज ने दक्षिण एशियाई खेलों में 84.23 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता.
  • इसके बाद 2016 में ही पोलैंड के ब्यडगोस्ज़कज़ में आयोजित IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
  • 2017 में नीरज ने एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया वह उन्होंने 85.23 मीटर दूर भाला फेंक कर एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • नीरज चोपड़ा को 2018 में स्वर्ण पदक जीतने पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कॉमनवेल्थ खेल में 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।
  • 27 अगस्त 2018 में नीरज ने 2018 एशियाई खेलों में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था. यह रिकॉर्ड अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया था।

Neeraj Chopra Tokyo Olympic 2021

Tokyo Olympic 2021 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है, उन्होंने 7 अगस्त 2021 Tokyo Olympic में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

नीरज चोपड़ा द्वारा फेंका गया सबसे लम्बी दुरी का भाला(Best Throw)

नीरज चोपड़ा द्वारा फेंका गया सबसे लम्बी दुरी का भाला टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक के फाइनल मैच का है जिसमे उन्होंने 87.58 मीटर की दुरी तक भाला फेंका है.

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking)

नीरज चोपड़ा विश्व में चौथे स्थान पर है।

Neeraj Chopra Medals and Awards

सालमैडल व पुरस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018अर्जुन पुरस्कार
2021 Tokyo Olympic गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के पदक

भारत को टोक्यो ओलंपिक 2021 में अब तक 7 पदक मिल चुके है. Neeraj Chopra का स्वर्ण पदक भारत का 7वां पदक है. इससे पहले कुश्ती में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक, पहलवान रवि दहिया और भारोत्तोलन में मीराबाई चनू ने रजत पदक पर,भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक और बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक भारत के नाम किये है. 

Neeraj Chopra net worth

 नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर के आसपास है।

FAQ

Neeraj Chopra Tokyo Olympic 2021?

नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympic 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक हाँसिल किया है.

नीरज चोपड़ा कौन है ?

भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी है.

यह भी पढ़ें –

1.P. V. Sindhu biography

2.Saikhom Mirabai Chanu Biography

3.Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi

4.Wrestler Priya Malik Biography

Leave a Comment