Scholarship For Students : भारत सरकार द्वारा स्कूल के छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक खास स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छात्रों के स्कूल ड्रॉप आउट जैसी दिक्कतों से निपटा जा सकता है. गरीब परिवार के छात्र जो की फीस नहीं भरने के चलते आगे की पढ़ाई नहीं करते हैं तथा जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए भारत सरकार ने ‘राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति’ योजना शुरू की है.
आवेदन करने वाले छात्रों को कितने मिलेगी छात्रवृत्ति
भारत सरकार की इस “Scholarship Program” में आवेदन करने वाले छात्रों को हर साल ₹12000 की छात्रवृत्ति की जाए दी जाएगी. जिससे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे छात्रों को अपनी पढ़ाई न छोड़ने और अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सके. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत सरकार द्वारा कुल 1 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. जिसके लिए साल 2024 वर्ष के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. ‘राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) योजना’ कक्षा 9वी से 12वीं तक के छात्रों के लिए शुरू की गई है.
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर लिस्ट किया गया है. यह स्टूडेंट्स को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है. एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप डीबीटी मोड के जरिए सीधे स्टूडेंट्स के खातों में की जाती है. ये केंद्र सरकार के जरिए चलाई जा रही स्कीम है, और उन माता -पिता लिए है जिनकी आय सालाना 3,50,000 रूपए से ज्यादा नहीं है.
इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्रों के सातवीं कक्षा में कम से कम 55 फीसद अंक होने जरूरी है. वहीं सरकार द्वारा एससी एसटी छात्रों के लिए पांच फीसद अंकों में छूट दी गई है. स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया दो प्रक्रिया से होकर गुजरेगी. आपकी एप्लीकेशन सबसे पहले इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर से वेरीफाई होगी और वही दूसरा जिला नोडल ऑफिसर से वेरीफाई होकर आपकी स्कॉलरशिप आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.