कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधान ने लिया एक बड़ा फेसला, नवरात्रा के पुरे 9 दिन किसी से बात नही करेंगे पाजी. 5 अगस्त तक रखेंगे मोंन व्रत. शेरो-शायरी के मशहुर कलाकार नवजोत सिंह सिधु रोडरेज मामले में पटियाला जेल में हुए थे बंद. सिधु पाजी 5 अक्टुम्बर को मिलेंगे अपने चाहने वालो से,ये जानकरी उनकी पत्नी नवजोत कौर सिधु ने ट्विटर पर कही है.
पत्नी नवजोत कौर का कहना है नवरात्री खतम होने के अगले दिन विजय दशमी को अपना मोंन व्रत खोलेंगे. नवजोत कौर ने सभी विजिटर्स से अपील की है जिनको भी उनके पति यानि सिधु पाजी से मिलना हो वह इनके मौन व्रत के दिन समाप्त होने के बाद ही मिलें.

नवजोत सिंह सिधु किस कारण जेल गये-
पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिधु गुरनाम सिंह की मृत्यु के केस में जेल गये थे. कुछ समय पहले सिधु अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला शेरवाली गेट के मार्केट में गये थे, जहाँ उनकी मुलाकात पार्किंग में एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति गुरनाम सिंह से हुयी थी.
पार्किंग के मामले में दोनों के बिच झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई इसके बाद मारपीट के अंतर्गत सिधु ने गुरनाम सिंह को मुक्का मर दिया जिससे उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. अस्पताल ले जाना के बाद कोय फायदा नही निकला, गुरनाम ने वही दम तोड़ दियाऔर गुरनाम की मृत्यु हो गई. सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिधु को 1 साल की सजा सुनाई गईं.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,