Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जेल में बंद नवजोत सिंह सिधु नवरात्र के पुरे 9 दिन रखेंगे मोंन व्रत

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधान ने लिया एक बड़ा फेसला, नवरात्रा के पुरे 9 दिन किसी से बात नही करेंगे पाजी. 5 अगस्त तक रखेंगे मोंन व्रत. शेरो-शायरी के मशहुर कलाकार नवजोत सिंह सिधु रोडरेज मामले में पटियाला जेल में हुए थे बंद. सिधु पाजी 5 अक्टुम्बर को मिलेंगे अपने चाहने वालो से,ये जानकरी उनकी पत्नी नवजोत कौर सिधु ने ट्विटर पर कही है.

पत्नी नवजोत कौर का कहना है नवरात्री खतम होने के अगले दिन विजय दशमी को अपना मोंन व्रत खोलेंगे. नवजोत कौर ने सभी विजिटर्स से अपील की है जिनको भी उनके पति यानि सिधु पाजी से मिलना हो वह इनके मौन व्रत के दिन समाप्त होने के बाद ही मिलें.

नवजोत सिंह सिधु किस कारण जेल गये-

पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिधु गुरनाम सिंह की मृत्यु के केस में जेल गये थे. कुछ समय पहले सिधु अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला शेरवाली गेट के मार्केट में गये थे, जहाँ उनकी मुलाकात पार्किंग में एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति गुरनाम सिंह से हुयी थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पार्किंग के मामले में दोनों के बिच झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई इसके बाद मारपीट के अंतर्गत सिधु ने गुरनाम सिंह को मुक्का मर दिया जिससे उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. अस्पताल ले जाना के बाद कोय फायदा नही निकला, गुरनाम ने वही दम तोड़ दियाऔर गुरनाम की मृत्यु हो गई. सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिधु को 1 साल की सजा सुनाई गईं.

Leave a Comment