Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिर्फ 75 रूपये में देखें पहली बार सिनेमा हॉल में मूवी, केवल 23 सितम्बर के लिए है खास ऑफर

सितम्बर माह में मिलेगा सभी को बड़ा ऑफर जी हां सिर्फ 75 रूपये में देख सकते है आपकी मनचाही फिल्म, 23 सितम्बर को नेशनल सिनेमा डे है, जिसके चलते 4000 से भी ज्यादा सिनेमा होल में देखाई जायेगी मात्र 75 रूपये में मूवी.इतने सालो में पहली बार ऐसा देखा जा रहा है की भारत नेशनल डे मना रहा है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनाउंसमेंट के अनुसार जयपुर में सबसे ज्यादा सिनेमा होल है जिसमे से अधिकतर सिनेमा होल में भी 75 रूपये में फिल्म दिखाई जाएगी. हालाँकि मूवी टिकिट अभी से बुकिंग किये जा रहे है कई सिनेमाल होल तो फुल भी हो चुके है.

जयपुर के इन सभी सिनेमा हॉल में मिल रहे है 75 रूपये में टिकिट

सिनेपोलिस- ट्राईडेन्ट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, विद्याधर नगर

आईनोक्स- सिटी प्लाजा, क्रिस्टल पाम, एलिमेंट मोल, जीटीएम् मोल मालवीय नगर, पिंक स्कवायर मोल, सनी ट्रेड सेंटर, वैभव आम्रपाली, एपी मिराज, गोलचा सिनेमा, फनी स्टार सिनेमा, विद्याधर नगर, कोहिनुर, सिनेस्टार

कोनसी सिटो पर मिल रहा है 75 रूपये में कमाल का ऑफर

  • सिनेपोलिस में केवल नॉर्मल, एग्जीक्युटीव और प्रीमियम सीट के लिए ही 75 रूपये का ऑफर दिया जा रहा है, विआईपी सीट के कम पैसे किये गये है लेकिन 75 रूपये नही बल्कि 150 रूपये टिकिट रखा गया है
  • केवल गोल्ड और प्लेटिनम टिकिट ही 75 रूपये में है बाकि कपल रिक्लाइनर व रिक्लाइनर के लिए 300 रूपये का टिकिट है
  • आईनोक्स जीटी व सेंट्रल मोल में 450 का ही टिकिट रहेगा
  • पिंक स्कवायर में क्लब और एग्जीक्युटीव सिट 75 रूपये में रहेगी लेकिन 11:15 के शो में 210 रूपये की टिकिट रहेगी बाकि सभी में 310 रूपये की टिकिट मिलेगी

जयपुर के इपीमिराज सिनेमाहोल के मालिक राज बंसल के द्वारा बताया गया है की जयपुर के अधिकतर सिनेमाहोल में भी 75 रूपये में मूवी दिखाने के लिए राजी हो गये है, पहले जब 75 रूपये में मोवी शो दिखाने की बात हुयी थी तब 2-3 सिनेमाहोल को छोड़ कर बाकि सभी ने मना कर दिया था, लेकिन अब जयपुर में लगभग सभी सिनेमाहोल तेयार है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

75 रूपये में सिनेमाहोल में मूवी देखने के लिए लगभग सभी लोग तयार है और बेहद खुश भी है,इन सबके चलते बताया जा रहा है की दिल्ली और मुंबई के लगभग सभी सिनेमाघर एकदम फुल हो चुके है. यह भी बताया जा रहा है दिन के शो ही नही बल्कि रात के 2-3 और 6-9 बजे के भी शो रखे गये है

जयपुर में भी अगर सिनेमाहोल फुल हो जाते है तो इस हालात में नाईट शो भी रखे जा सकते हैं.

Leave a Comment