Blue Star Portable Ac : गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और देश भर में टेंपरेचर 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. अगर आप भी एक Portable Ac की तलाश कर रहे हैं तो आप की तलाश यहां पर खत्म होने वाली है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ही Portable Ac के बारे में जानकारी देने वाले हैं. चलिए जानते हैं-
Blue Star Portable Ac
आज हम आपको Blue Star की तरफ से आने वाले पोर्टेबल एयर कंडीशनर Blue Star Portable Ac (PC12DB) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यह मार्केट में आने वाला सबसे अच्छा पोर्टेबल एसी है. जिसका इस्तेमाल आप अपने घर ऑफिस या कहीं भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ना ही दीवार में फिट करवाना है और ना ही आपको विंडो निकालकर इसे लगाना है. आप अपने ऑफिस या घर में कहीं भी इसकी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
Blue Star Portable Ac के फीचर्स
इस पोर्टेबल एसी को बनाने में कंपनी ने अपने यूजर्स की सेहत का भी ख्याल रखा है. इस Blue Star Portable Ac (PC12DB) में एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग दी है। जो आपके घर को बैक्टीरिया मुक्त बनता है। साथ ही आपकी हेल्थ को भी अच्छा करता है। इसके अलावा ब्लू स्टार पोर्टेबल एसी कहीं भी ले जाया जा सकता है। क्योंकि इसमें व्हील दिए है।
ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!
Blue Star Portable Ac के स्पेसिफिकेशन
Blue Star Portable Ac में ऑटो मोड दिया गया है, जिसमें ह्यूमैनिटी और बारिश के मौसम में आपके घर एवं ऑफिस के टेंपरेचर को मेंटेन किया जाता है. इसके अलावा इस पोर्टेबल एसी में फैन स्पीड, टाइमर, स्लीप, स्विंग जैसे अन्य फीचर भी दिए गए हैं.
Blue Star Portable Ac की कीमत
इस Blue Star Portable Ac की कीमत कंपनी के इतनी बेहतरीन फीचर्स के साथ इसकी कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर ₹35990 रखी गई है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.