Airtel 5G unlimited Internet : अगर आप भी एयरटेल के प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर है, तो एयरटेल की तरफ से आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आई है. जिसके मुताबिक एयरटेल ने अपने सभी 5G प्लानो की डाटा लिमिट को अनलिमिटेड कर दिया है. यानी कि अब आपके लिए Airtel 5G Internet Data इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं होगी।
एयरटेल द्वारा लांच किया गया यह फीचर उन सभी प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज प्लानों के ऊपर लागू किया गया है, जिनकी कीमत 239 रूपये या इससे अधिक है। अब आप अपनी एयरटेल सिम कार्ड में भी अनलिमिटेड 5जी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर को किस तरह से Activate किया जा सकता है, इस प्लान की सभी चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
लगभग 270 शहरों में अनलिमिटेड 5G सुविधा शुरू
Airtel कंपनी के मुताबिक यह खबर साझा की गई है कि Airtel 5G Plus की सुविधाओं को भारत के लगभग 270 से भी अधिक शहरों में लॉन्च कर दिया गया है। एयरटेल के मुताबिक वे 2024 के अंत तक भारत के सभी शहरों में अपनी 5G सुविधाओं को रोलआउट कर देंगे।
एयरटेल की तरफ से आने वाला यह अनलिमिटेड 5G data यूसेज ऑफर एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है. कंपनी का कहना है कि एयरटेल में अनलिमिटेड 5G सुविधा को अपने कस्टमर्स को एक्सपीरियंस करने के लिए दिया है. एयरटेल के इस ऑफर का इस्तेमाल वे सभी लोग कर सकते हैं, जिनके पास एक 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन और उनके इलाके में एयरटेल के द्वारा 5G सुविधाओं को लांच कर दिया गया हो।
Airtel यूजर्स ऐसे लें ऑफर का फायदा
अगर आप भी एयरटेल की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं और अगर आपके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन व आपके इलाके में एयरटेल ने अपनी 5G सुविधाओं को शुरू कर दिया है, तो आप एयरटेल के App पर जाकर “Unlimited 5G Data Offer” को एक्टिवेट कर सकते हैं।
एयरटेल एप की होम स्क्रीन पर आपको इस ऑफर के बैनर या यह ऑफर आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन पर दिख जाएगा. वहां से आप एयरटेल की इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। ध्यान दें आप अनलिमिटेड 5G का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं जब तक कि आपके प्रीपेड प्लान की वैधता चालू रहेगी।