Jio E Sim Activate : दोस्तों अगर आप भी जिओ के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आप अब नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जिसमें अब आपको किसी भी फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने स्मार्टफोन में वर्चुअल सिम कार्ड (Jio E Sim) का यूज कर सकते हैं. इस जिओ वर्चुअल सिम कार्ड को ही ई सिम कार्ड भी कहते हैं। यह सिम कार्ड या वर्चुअल सिम कार्ड आधुनिक टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसमें आप बिना किसी फिजिकल सिम कार्ड को अपने स्मार्टफोन में इंसर्ट किए हुए किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ई सिम कार्ड के कुछ फायदे के बारे में बताने वाले हैं और इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में Jio E Sim को किस तरह से Activate कर सकते हैं. तो हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Jio E Sim के फायदे
अगर आप जियो या किसी अन्य ऑपरेटर के ई सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं .उन्हीं में से कुछ फायदे नीचे दिए हुए हैं।
- सिम कार्ड के खोने के डर से छुटकारा।
- सिम कार्ड में फिजिकल डैमेज होने की कोई संभावना नहीं।
- सिम कार्ड के चोरी होने की समस्या से छुटकारा।
- आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल।
- घर बैठे यह सिम कार्ड को किया जा सकता है एक्टिवेट।
Jio E Sim Activation Process 2023
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में E Sim Card का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका स्मार्टफोन ई सिम कार्ड को सपोर्ट करना चाहिए. अगर आपका स्मार्टफोन ई सिम कार्ड को सपोर्ट करता है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका स्मार्टफोन ई सिम कार्ड को सपोर्ट करता है, तो नीचे दिए हुए चरणों को फॉलो करके आप भी अपने स्मार्टफोन में इसको एक्टिवेट कर सकते हैं।
- Jio E Sim Activate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।
- इसके पश्चात आपको अपने स्मार्टफोन के अबाउट सेक्शन में जाकर अपने स्मार्टफोन के IMEI और EID नंबर को नोट कर लेना है।
- अब आप अपने जिस भी सिम कार्ड को ई सिम कार्ड से बदलना चाहते हैं. उससे 199 पर एक SMS करना होगा।
- आपको उस SMS में “GETESIM 32 अंकों वाला EID नंबर तथा 15 अंकों वाले IMEI नंबर” को टाइप करके 199 पर SMS कर देना है।
- अब आपको सिम कार्ड ऑपरेटर की तरफ से एक SMS में 19 अंकों का “E Sim Number” और “E Sim profile configuration” की डिटेल्स प्राप्त होंगी।
- इसके पश्चात आपको एक और मैसेज टाइप करना होगा जिसमें आपको “SIMCHG E Sim number” को टाइप करके भेज देना है।
- इस SMS के लगभग 2 घंटे बाद आपको आपकी इस सिम प्रोसेसिंग के बारे में जिओ की तरफ से एक अपडेट मिल जाएगा।
- इसके पश्चात आपको तीसरा मैसेज टाइप करना होगा जैसे आपको 183 पर भेजना होगा।
- इस मैसेज में आपको केवल “1” लिखकर 183 पर SMS कर देना है।
- इस मैसेज को सेंड करने के कुछ समय पश्चात आपके पास तो जिओ की तरफ से एक फोन कॉल आएगा जिसमें आपसे आपके ई सिम का नंबर पूछा जाएगा।
- आपके इस सिम नंबर की संख्या 19 अंकों की होती है उसको आपको बता देना है इस प्रक्रिया के पश्चात आपके स्मार्टफोन में आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा।
ऊपर दिए हुए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी लोग अपने स्मार्टफोन में Jio E Sim Activate की सुविधा को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह सुविधा का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपका स्मार्टफोन ई सिम कार्ड को सपोर्ट करता हो।