खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Youtubers Success Story ! Carry Minati, Amit Bhadana, Bhuvan Bam & Jakir Khan


CARRY MINATI

सन 2011 में जब स्मार्टफ़ोन मार्केट में कुछ ही लोगो के पास थे, जब एक बन्दे को YOUTUBER बनने का पागलपन जाग गया, TECHNOLOGY GAMING FUNNY DUBBING कंटेंट वाले न जाने कितने चैनल फ्लॉप होने बाद भी इस बन्दे की हिम्मत टूटने की बजाय और बड़े बड़े रिस्क लेने की ठान ली, क्युकी जिद्द थी न इस बन्दे में  YOUTUBER बनने की , अपने पागलपन की आग को और बड़ी करने के बाद ये बंदा एक YOUTUBER ही नही बल्कि एक सेलेब्रिटी भी बना , नाम CARRY MINATI, जो आज इंडिया के टॉप पॉपुलर YOUTUBER में से एक है|

इसी CARRY MINATI ने BB KI VINES के CREATOR भुवन बाम के करोडो में FANS होने के बावजूद भी उसे रोस्ट करने का रिस्क उठाया , जिसके चलते इसे न जाने कितनी हजारो में गालियाँ भी मिली, लेकिन रोस्ट होने वाले भुवन बाम ने ही  CARRY MINATI की उस विडियो की तारीफ की क्यों उसके पागलपन को देखकर, पता है इन्सान बार बार टूटता या हरता क्यों है, क्युकी हम लोग अपनी ही काबिलियत पर सक करने लगते है, रिस्क लेने में तो हमरी फट जाती है अरे रिस्क लो न यार ,बिना रिस्क लिए भी तो टूटी फूटी जिन्दगी ही जी रहे है|

Also Read :   Facebook Meta kya hai, Facebook New Name "Meta"


AMIT BHADANA

उसकी जिन्दगी सबसे बड़ा रिस्क ही तो था जिसने लोग के चहरे पर खुशियाँ बिखेरने के लिए अपनी लॉ की डिग्री लेने के बावजूद भी  फनी वीडियोस बनाकर कुछ बड़ा करने की सोची ,कम उमर में ही अपने पिता को खो देने वाले इस बन्दे के पास हजारो लाखो ऐसे बहाने थे जो इसे बड़ा करने से रोक सकते थे, लेकिन इस बन्दे ने बहाने से दुगने मोके ढूंढे ताकि जो लोग आज उसकी वीडियोस को देहाती गवारो वाली वीडियोस बोलकर उसे तोड़ते है, उनको अपनी success का तमाचा मर सके,  ये बाँदा कोई और नही बल्कि सबसे पहला individual
15 मिलियन  सब्सक्राइबर क्रोस करने वाले इंडियन youtuber है, जो आज हर जगह अमित बढाना के नाम से फेमस है|

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !

देसी वीडियोस बनाकर अपने इंडियन culture को प्रोमोट करने के साथ साथ, इंडिया को प्राउड फील कराने वाले यही अमित बढाना,
अपनी हर वीडियोस की कमाई अपने वीडियोस में यूज़ करे गये बॉलीवुड सोंग्स के ओनर के साथ शेयर करता है, क्युकी इस बन्दे के लिए पैसो से ज्यादा लोगो की खुसिया मेटर करती है|

चाणक्य हमेसा कहते थे , जिस बन्दे का लक्ष्य पैसो को ध्यान में ना रखकर लोगो की समस्या का हल निकलना होता है, पैसा खुद उसके पास झक मारके आता है|

लेकिन साली हमारी दिक्कत ही यही है की हमारा सपना वही होता है, जिसमे ज्यादा पैसा दीखता है, और इन्ही पैसो के लालच के बीच हम अपने इंटरेस्ट को खुद ही गला घोट कर मार देते है |

Also Read :   Success Story- दो बच्चो की माँ बनी बड़ी अफसर, देखिये पूरी कहानी

JAKIR KHAN

अगर इंडिया का नम्बर 1 स्टेंडअप कॉमेडियन जाकिर खान भी पैसो के लालच में आकर अपने पिता द्वारा दी गयी सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर की जॉब के लिए हाँ कर देता तो वो 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर वाला इंडियन स्टेंडअप कॉमेडियन नही होता, पता है बड़े लोगो के बड़े एक्शन नही बल्कियूनिक एक्शन होते है , जिसमे रिस्क , पागलपन, जिद्द होती है, ये उसकी जिद्द और पागलपन नही तो और क्या था|

Bhuvan Bam

जिसने अपने ग्रेजुअतिओन के बाद भी 9 से 6 वाली नोकरी करने के बजाय कुछ बड़ा करने की ठानी, ये वो बंदा है,  जो आर्टिस्ट , डायरेक्टर ,राइटर ,स्टैंडउप कॉमेडियन ,सिंगर, फनी वौइस्  डबिंग, स्टेज एंटरटेनर ,मोटिवेटर जैसे सारे टेलेंट होने के बावजूद भी आज दुगुनी मेहनत करते जा रहा है ,क्युकी इस बन्दे में शुरू से ही कीड़ा था कुछ बड़ा करने का नही, बल्कि बहुत कुछ बड़ा करने का कीड़ा ,आज जिस विडियो को 50-60 व्यूज आने पर हम उसे फ्लॉप मान लेते है, मात्र 15 व्यूज मिलने पर इस बन्दे में और वीडियोस बनाने की positivty आ गयी,
ये बंदा कोई और नही बल्कि जो नाम आपकी जुबान पर आलरेडी आ चूका है भुवन बाम है|

जिसके हर क्रेअक्टर हिट रहे ,हर वीडियोस हिट रही, हर स्टेज शो हर फनी डबिंग हिट रही, क्यों , क्युकी यह बंदा आज भी दुगुनी मेहनत से लगा रहता है, और हम बहाने ढूढते है मेहनत से बचने का, अरे दिन रात एक करो न यार, कैसे नही मिलेगी success|

Also Read :   HDhub4u 2022 । Download HD Bollywood & Hollywood Movies

Final Words

पोस्ट के एंड में बस इतना ही कहूँगा हार जीत मिलना खोना सब अपनी जगह , जिस दिन अपने पागलपन के साथ रिस्क लेना शुरू कर दिया, मेरा यकीं मानो रिजल्ट का ग्राफ बिलकुल अपोजिट होगा, और फिर समझमे आएगा, जिसे हम रिस्क कहते है असल में वो बस एक यूनिक एक्शन होता है जो हमें ओरो से अलग करता है, 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment