UPI-ATM : पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है. बैंक ग्राहकों को पहले की तरह अब बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है. बैंक ग्राहक घर बैठे सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. ऐसे में बैंकों ने अब एटीएम सुविधाओं में भी बदलाव किया है. भारत में UPI-ATM लॉन्च किया जा चुका है. यह 1 तरीके से नया एटीएम मशीन है, जिसमें आपको डेबिट कार्ड लगाने का विकल्प नहीं मिलता है. UPI-ATM कार्डलैस तरीके से काम करता है. अब ATM से पैसे निकालने के लिए Debit Card की जरूरत खत्म हो गई है. आप बस QR Code की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
यूपीआई एटीएम क्या है?
यूपीआई एटीएम बिलकुल आपके फोन में जिस तरह यूपीआई पेमेंट काम करता है वैसा ही है, बस इस यूपीआई एटीएम से आप कैश निकाल सकते हैं. जापान की कपंनी हिताची की हिताची पेमेंट सर्विसेस ने यूपीआई को बनाने वाली एनपीसीआई- नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यूपीआई एटीएम लॉन्च किया है. इस एटीएम में आपको बिना डेबिट कार्ड कैश निकालने की सुविधा मिलती है, लेकिन उसके लिए आपके फोन में यूपीआई का होना जरूरी है. ये एटीएम धीरे धीरे पूरे देश में लगाए जाएंगे.
कैसे काम करता है UPI-ATM?
- सबसे पहले आप जितना कैश निकालना चाहते हैं वो अमाउंट चुनें
- इसके बाद स्क्रीन पर QR कोड आ जाएगा
- आपके मोबाइल से यूपीआई एप के जरिए QR कोड स्कैन करें
- यूपीआई पिन डालें
- इसके बाद आपके पैसे एटीएम से निकल आएंगे.
UPI-ATM से होगा बड़ा फायदा?
भारत में आए दिन डेबिट कार्ड को लेकर कई फ्रॉड सामने आ रहे हैं, लेकिन अब यूपीआई एटीएम आने से डेबिट कार्ड से हो रहे स्कीमिंग की समस्याओं को खत्म कर देगा, दरअसल फ्रॉड करने वाले स्किमर एटीएम में जहां अपना डेबिट कार्ड लगाते हैं, वहां पर पहले से ही अपना डिवाइस लगा देते हैं, और जब आप अपनी अपना डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड में लगाते हैं तो वह कार्ड की सारी जानकारी फ्रॉड करने वाले लोगों के पास पहुंच जाती है. ऐसे ही जहां आप अपना पिन डालते हैं वहां भी स्कैमर डिवाइस लगाया जाता है और ठगी की जाती है.