खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : जैसे जैसे गर्मियों का मौसम पास आता जा रहा है वैसे वैसे गर्मी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को कूलर व पंखे की आवश्यकता जरूर होगी. ऐसी में आज हम आपके लिए एक ऐसा कूलर लेकर आए हैं जिसे आप बिल्कुल AC (air conditioner) की तरह दीवार पर कहीं भी टांग सकते हैं। जो कि बेहद ही कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आता है. इस अनोखे व शानदार कूलर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह कूलर सिंफनी (Symphony) की तरफ से आता है जोकि भारत के साथ-साथ और भी अन्य देशों में अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए प्रचलित है। सिंफनी की तरफ से आने वाले इस कूलर का नाम “Symphony cloud personal cooler” है। इस कूलर की खास बात यह है कि यह AC की तरह काम करता है लेकिन यह AC के मुकाबले काफी कम कीमत में आता है। आइए आप जानते हैं इस कूलर की कीमत के बारे में।

Symphony cloud personal cooler की कीमत

दोस्तों आप इस कूलर को ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं सिंफनी का यह कूलर Amazon व Croma दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध है।Amazon पर यह कूलर आपको 14,699 रुपए में देखने को मिलता है वही यह कूलर Croma पर 9,491 रुपए में देखने को मिलता है. इसकी कीमतें ऊपर नीचे होती रहती हैं तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें।

ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!

Symphony cloud personal cooler के फीचर्स

Symphony की तरफ से आने वाले इस पर्सनल कूलर के टैंक की क्षमता 15 लीटर है। यह एसी जैसा दिखने वाला कूलर एक बार में लगभग 57 क्यूबिक मीटर एरिया को ठंडा रख सकता है। कंपनी का यह भी कहना है कि अगर आप अपने कमरे की खिड़कियां व दरवाजे खुले रखते हैं तो यह कूलर बेहद ही अच्छी तरीके से आपके कमरे को ठंडा कर सकता है।

इस कूलर में आपको humidity कण्ट्रोल, automatic horizontal and vertical स्विंग, 4 स्पीड कूलिंग फैन दिए हुए हैं जिनके माध्यम से यह कूलर आपके कमरे के तापमान में कमी लाता है। इस कूलर में वाटर टैंक अलार्म सिस्टम भी दिया गया है जिसमें अगर आपके कूलर मैं पानी की मात्रा कम हो जाती है तो यह ऑटोमेटिक अलार्म के माध्यम से आपको बता देगा जिससे आपके कूलर की पानी की मोटर जल्दी खराब नहीं होगी।

Leave A Reply

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now