खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success Story- दो बच्चो की माँ बनी बड़ी अफसर, देखिये पूरी कहानी

आज हम आपको एक एसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने लोगों की परवा किये बिना इस मुकाम को हासिल किया है. आसमान की बुलंदियों को हासिल करने वाली इस महिला का नाम तब्बू खातून है. तब्बू खातून उन महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है जो घर का सारा काम करने के बाद भी पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंची हैं. आईये देखते है, क्या है तब्बू खातून की संघर्ष की कहानी.

तब्बू खातून धोबवालिया गाँव के मुस्लिम समाज की महिला है, जिन्होंने पर्दे के भीतर रहने के बावजूद अपने होसले और कठिन मेहनत से आज बीपीएससी परीक्षा में पहली बार में ही सफलता प्राप्त की हैं. इस बेटी ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पुरे समाज का नाम रोशन किया है. तब्बू खातून ने उन सभी महिलाओं को यह सिख दी की, “हालात वो न रखे जो होसलो को बदल दे, बल्कि होसला वह रखो जो हालातो को बदल दे”.

Also Read :   Dhoom Full Movie Download for mobile by filmywap, Filmyzilla, Pagalworld, 123mkv, Khatrimaza, Moviesflix

धोबवलिया गाँव की बेटी तब्बू खातून के पिता का नाम हबीबुल रहमान है. तब्बू खातून ने दो बच्चों और पुरे घर की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए पूरी मेहनत और लगन से अपने इस होसले को इनजाम तक पहुचाया हैं. तब्बू के बीपीएससी परीक्षा की सफलता का पैगाम सुनते ही गाँव और परिवार में अत्यंत ख़ुशी का माहोल बन गया है, परिवार के सभी लोग गाँव में मिठाईयां बाट रहे है.

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !
Also Read :   OKhatrimaza 2021 -Illegal OKhatrimaza Bollywood HD Movies Download, OKhatrimazafull Hollywood Movie HD Download

कहते हैं मंजिल क्या है, रास्ता क्या है, होसला हो तो फासला क्या हैं. हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू खातून के पति का नाम जाहिद हुसेन हैं, जो की रेलवे में गुड्स गार्ड की नोकरी करते है. जाहिद हुसेन ने भी तब्बू खातून के साथ बीपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन इनको सफलता प्राप्त नही हुई, वही तब्बू खातून ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अपने होसले को बुलंद बनाया.

तब्बू खातून ने पूरी लगन और मेहनत से बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर, बिहार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी की कुर्सी हासिल की. तब्बू ने घर का सारा काम-काज करके और दो बच्चो का ध्यान रखके व परिवार की सभी जरूरतों को मध्य नजर रखते हुए थोड़ा-थोड़ा टाइम निकाल कर पढ़ाई की. तब्बू खातून ने गोपालगंज की कमला राय कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की.

Also Read :   भारत सरकार जल्द डाल सकती है आपके अकाउंट में ₹2 हज़ार रूपए, इन पैसों का कैसे उठायें लाभ, यहाँ से ले पूरी जानकारी

तब्बू खातून बच्चपन से ही सभी कामो में होशियार रही है, इनके परिवार वालो का कहना है की हमे तो मालूम था हमारी बेटी एक ना एक दिन हमारा नाम रोशन करेगी. तब्बू खातून का कहना है की, बिहार और भारत का शिक्षा का संरक्षण काफी पिछड़ा हुआ है. तब्बू खातून अपनी इस काबिलियत का श्रय अपने परिवार और अपने पति जाहिद हुसेन को दे रही है और साथ में यह भी कहा है की मेरे पुरे परिवार ने मेरे पढ़ाई के फेसले में में मेरा पूरा-पूरा सहयोग किया हैं.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment