Shoaib Aftab Neet 2020 के पहले ही प्रयास में all india Rank: AIR 1. प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. शोएब ने 2020 की नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल किये है. शोएब का कहना है की वह अपने परिवार में पहले डॉक्टर बनने वाले है.
शोएब ने अपनी सफलता का श्रय अपने माँ और पिता को दिया है. उनके पिता का नाम शेख मोहम्मद अब्बास और मां का नाम सुल्ताना रिजया है. इनके पिता व्यवसायी है और मां सुल्ताना रिजया एक गृहणी हैं.
ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!
साल 2018 में शोएब ने कोटा में स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट से कोचिंग की थी. शोएब का कहना है कि एलन के टीचर्स की गाइडेंस से ही मैंने यह सफलता प्राप्त की है.
[wptb id=1010]