Reliance Jio भारत में सबसे ज्यादा टेलीकॉम यूजर्स रखता है. यह अपने ग्राहकों के लिए अपना खुद का नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में आपको लेटेस्ट मूवी, टीवी सीरियल, वेब सीरीज और क्रिकेट मैच का आनंद ले पाएंगे. JIO का यह है ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूदा OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video को सीधी टक्कर देने वाला है.
JIO का ओटीटी प्लेटफॉर्म
JIO अपना नया OTT प्लेटफॉर्म “JioVoot” के नाम से ला सकता है, लेकिन अभी तक JioVoot App की आधिकारिक लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही JioVoot लांच कर दिया जाएगा. यह पढ़े:👉Netflix देखें वालों के लिए खुशखबरी..! फ्री में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जाने कैसे
JioCinema को बदलकर कर सकते है JioVoot
इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा JioCinema App को बदलकर JioVoot किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार IPL 2023 का लाइव प्रसारण JioCinema पर किया गया था और यह एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म भी है, जहां पर फ्री में नई फ़िल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं. यह पढ़े:👉SBI New Income Plan – SBI BANK दे रहा है घर बैठे हर महीने ₹65000 महीना कमाने का सुनहरा मौका, जल्दी करना होगा यह काम