Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

OLA Cabs का इस्तेमाल करने वालों की हुई बल्ले बल्ले! OLA ने शुरू की बेहतरीन सर्विस, अब नहीं कर पाएंगे ड्राइवर राइड कैंसिल!

अगर आप भी ऑनलाइन कैब सर्विसेज (Online Cab Services) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अक्सर आपने यह देखा होगा कि जब आप ऑनलाइन कैब बुक करते हैं लेकिन ड्राइवर की तरफ से आप के स्थान पर जाने के लिए मना कर दिया जाता है और राइट को कैंसिल कर देते हैं. यह परिस्थिति अक्सर सभी लोगों के साथ हो रखी है. ऐसे में ऑनलाइन कैब के भरोसे रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब OLA कैब कंपनी ने लोगों को होने वाली इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. ओला ने एक ऐसी खास सर्विस शुरू की है, जिसके माध्यम से यूजर को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. दरअसल OLA कंपनी ने Ola Premium Plus सर्विस की शुरुआत की है. इस सर्विस के माध्यम से अगर कोई भी ओला की प्राइम प्लस के माध्यम से ओला कैब बुक करता है, तो यूजर को सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर, बिना किसी रूकावट के और बिना किसी परेशानी के राइड को पूरी करेगा. यह पढ़े:👉Netflix और Amazon Prime की छुट्टी करने आएगा JioVoot ! Jio ला रहा है अपना खुद का OTT प्लेटफार्म

आपको बताते चलें कि ओला की तरफ से यह ओला प्रीमियम प्लस सर्विस अभी टेस्टिंग फेज में है यह अभी तक बेंगलुरु के कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है जल्दी ही यह सर्विस पूरे देश में लांच की जाएगी. ओला की इस सर्विस से लोग सही समय पर सही जगह पहुंच सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ओला प्राइम प्लस सर्विस की कीमत भी कम होने वाली है. यह पढ़े:👉TRAI New Service : सरकार लेकर आ रही है अपना ट्रूकॉलर ! मोबाइल नंबर के साथ दिखेगा अब फोन करने वाले का नाम

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment