खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio ने इन 20 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस…यूजर्स को मिल रहा है वेलकम बोनस, फ्री में चलायें 1 GBPS स्पीड वाला अनलिमिटेड इन्टरनेट

Reliance Jio 5G True launch : जब से लोगों ने 5G के बारे में सुना है तब से लोग बेसब्री से जिओ की 5G सुविधा का उपयोग करने का इंतजार कर रहे हैं. जियो ने मंगलवार के दिन ही इन 20 शहरों में अपनी 5G सर्विस देना शुरू कर दिया है और सबसे बड़ी बात है JIO इन 20 शहरों में रहने वाले जितने भी जिओ के कस्टमर है, उन सभी को मुफ्त में 5G अनलिमिटेड डाटा उपयोग करने के लिए दिया जाएगा. बात दे की Reliance Jio 5G सर्विस की शुरुआत अब तक 277 शहरों में कर चुके है.

Also Read :   E-Rupee Digital Currency : डिजिटल करेंसी कैसे इस्तेमाल करें, जानें सब कुछ E-Rupee Digital Currency के बारे में

Reliance Jio ने शुरू की इन 20 शहरों में 5G सर्विस

Reliance Jio 5G True launch इन 20 शहरों में हुआ है. जिनके नाम इस प्रकार हैं असम में मौजूद चार शहर बोगई गांव उत्तरी लखीमपुर शिव सागर तथा तिनसुकिया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मौजूद तीन शहर अयोध्या फिरोजाबाद मुजफ्फरनगर और वही बिहार के भागलपुर और कटिहार इसके अलावा झारखंड के बोकारो स्टील सिटी देवघर और हजीरा बाग और इतना ही नहीं इनके अलावा गोवा में मौजूद मोरमुगाओ , दादर और नगर हवेली और दमन दीव गुजरात के गांधीधाम कर्नाटक के रायपुर मध्यप्रदेश के सतना और इसके अलावा महाराष्ट्र के इचलकरंजी और चंद्रपुर और वही मणिपुर के थोबेल शहर में jio ने अपनी 5G सर्विस देना शुरू कर दिया है.

Also Read :   Ration Card : राशन कार्ड धारको के लिए बड़ी खुशखबरी, 150 किलो राशन मिलेगा बिल्कुल मुफ्त

इन 11 राज्यों के 20 शहरों में 5G सर्विस की सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद jio टेलिकॉम भारत के बाकी पूरे शहरों में Jio 5g सर्विस की सुविधा शुरू करेंगे. यदि आप ऊपर बताए गए शहरों में नहीं रहते हैं, तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !
Also Read :   Aadhar Card Update: घर बैठे ऑनलाइन करे आधार कार्ड की गलती ठीक नाम, पता, जन्मतिथि ऐसे करे चेंज

Reliance Jio 5G Launch: मिलेगा फ्री 5G अनलिमिटेड डेटा

आपको बता दें कि Reliance Jio इकलौता ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसने देश के ज्यादातर शहरों में 5जी सर्विस शुरू की है. ऐसे में जिओ 5G सर्विस शुरू करने के साथ ही अपने जिओ यूजर्स को “WELCOME BONUS” भी दे रहा है. जिसमें आप JIO की 5G सर्विसेज के माध्यम से 1GBPS स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले सकते हैं.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment