Reliance Jio 5G True launch : जब से लोगों ने 5G के बारे में सुना है तब से लोग बेसब्री से जिओ की 5G सुविधा का उपयोग करने का इंतजार कर रहे हैं. जियो ने मंगलवार के दिन ही इन 20 शहरों में अपनी 5G सर्विस देना शुरू कर दिया है और सबसे बड़ी बात है JIO इन 20 शहरों में रहने वाले जितने भी जिओ के कस्टमर है, उन सभी को मुफ्त में 5G अनलिमिटेड डाटा उपयोग करने के लिए दिया जाएगा. बात दे की Reliance Jio 5G सर्विस की शुरुआत अब तक 277 शहरों में कर चुके है.
Reliance Jio ने शुरू की इन 20 शहरों में 5G सर्विस
Reliance Jio 5G True launch इन 20 शहरों में हुआ है. जिनके नाम इस प्रकार हैं असम में मौजूद चार शहर बोगई गांव उत्तरी लखीमपुर शिव सागर तथा तिनसुकिया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मौजूद तीन शहर अयोध्या फिरोजाबाद मुजफ्फरनगर और वही बिहार के भागलपुर और कटिहार इसके अलावा झारखंड के बोकारो स्टील सिटी देवघर और हजीरा बाग और इतना ही नहीं इनके अलावा गोवा में मौजूद मोरमुगाओ , दादर और नगर हवेली और दमन दीव गुजरात के गांधीधाम कर्नाटक के रायपुर मध्यप्रदेश के सतना और इसके अलावा महाराष्ट्र के इचलकरंजी और चंद्रपुर और वही मणिपुर के थोबेल शहर में jio ने अपनी 5G सर्विस देना शुरू कर दिया है.
इन 11 राज्यों के 20 शहरों में 5G सर्विस की सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद jio टेलिकॉम भारत के बाकी पूरे शहरों में Jio 5g सर्विस की सुविधा शुरू करेंगे. यदि आप ऊपर बताए गए शहरों में नहीं रहते हैं, तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा.
Reliance Jio 5G Launch: मिलेगा फ्री 5G अनलिमिटेड डेटा
आपको बता दें कि Reliance Jio इकलौता ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसने देश के ज्यादातर शहरों में 5जी सर्विस शुरू की है. ऐसे में जिओ 5G सर्विस शुरू करने के साथ ही अपने जिओ यूजर्स को “WELCOME BONUS” भी दे रहा है. जिसमें आप JIO की 5G सर्विसेज के माध्यम से 1GBPS स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले सकते हैं.