Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ola-Uber के लिए बुरी ख़बर! शुरू हुई नई कैब सर्विस, सबसे सस्ती कैब बुक कर सकते है लोग, जानिए रिपोर्ट

Rapido Cabs Service : अगर आप भी यात्रा करने के लिए ओला-उबेर जैसी ऐप बेस्ड कैब सर्विसेज का इस्तेमाल करते है, तो आपके लिए खुशखबरी है और Ola-Uber कम्पनियों के लिए बुरी खबर होने वाली है. वर्तमान समय में भारत में दो ही कम्पनियां Ola और Uber कार टैक्सी सर्विस के लिए काफी प्रसिद्ध है. काफ़ी समय से कार टैक्सी सेगमेंट में Ola-Uber राज कर रही है. ऐसे में अब बाइक टैक्सी वाली कंपनी रैपिडो अब कैब सर्विस में भी कूद गई है। 

रैपिडो (Rapido) ने शुरू की कैब सर्विस

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में रैपिडो (Rapido) टू-व्हीलर और ऑटो सर्विस दे रही है. आप रैपिडो मोबाइल ऐप पर सिर्फ बाइक और ऑटो ही ऑनलाइन बुक कर सकते थे. लेकिन अब रैपिडो कम्पनी ने कैब सर्विस भी शुरू कर दी है. बताते चले की वर्तमान में Rapido कम्पनी की बाइक टैक्सियों में 60% बाजार हिस्सेदारी है.

Ola-Uber से भी सस्ती मिलेगी Rapido की कैब सर्विस

वर्तमान समय में कार Cabs Service में OLA और Uber का दबदबा बना हुआ है. ऐसे में रैपीडो कैब सर्विस लाने के बाद ओला और उबर के लिए एक प्रतिद्वंदी आ गया है. ऐसे मैं अब इन तीनों ही कंपनियों में कंपटीशन बढ़ जाएगा. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. बता दे की कंपनी द्वारा कहा गया है कि वह अपनी कैब सर्विस को सबसे कम रेट में ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे. वहीं ड्राइवर के लिए “जीरो कमीशन मॉडल” लेकर आएगी.

सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर काम करेगी Rapido

जहां पर ओला और उबर कैब सर्विस कंपनी कमीशन बेस्ड मॉडल पर काम कर रही है, वहीं रैपीडो कैब सर्विस सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर काम करेगी. रैपीडो कंपनी अपने ड्राइवर्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीस बेस्ट मॉडल लागू करेगी, जिसमें ड्राइवर्स को ग्राहकों से पूरा पेमेंट मिलेगा और उन्हें कंपनी को कमीशन नहीं देने पड़ेगा. ओला और उबर में ड्राइवर्स को कमीशन देना पड़ता है. लेकिन रैपीडो में ड्राइवर को थोड़ी सी सब्सक्रिप्शन फीस चुकानी होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment