Ola New Technology : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Ola Electric सबसे ज्यादा प्रचलित है. भारत में “Ola Electric” सबसे ज्यादा Electric Scooter बेचने वाली कंपनी (Largest selling electric scooter company in India) है. इस कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA New electric scooter) की घोषणा की है तथा उन्होंने जानकारी दी है कि उनका नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई महीने में एक नई टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में पेश किया जाएगा. यह नई टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलेगी.
क्या है ओला की नई टेक्नोलॉजी
OLA अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नया सिस्टम लेकर आ रहे हैं. यह सिस्टम हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम है, जिसके माध्यम से स्कूटर चलाने वाले को हेलमेट पहनने के लिए मजबूर करेगा. OLA की तरफ से यह सबसे बेहतर सेफ्टी फीचर है. जिस तरह से पहले साइड स्टैंड से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए सेफ्टी फीचर्स लाया गया जिसमें साइड स्टैंड ओपन होने पर इंजन बंद हो जाता है. वैसे ही यह हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम काम करेगा.
कैसे काम करेगा OLA का नया हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम
OLA ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के ड्रेस बोर्ड पर एक कैमरा लगाया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि राइटर ने हेलमेट पहना है या नहीं. कैमरे के साथ ही एक सेंसर भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से राइडर के हेलमेट पहनने तथा नहीं पहनने की जानकारी मोटर कंट्रोल यूनिट को भेजी जाएगी.
अगर आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर Ride Mode पर है और आप Electric Scooter को चलाते हैं और अगर सिस्टम को यह पता चलता है कि राइडर ने हेलमेट नहीं पहना है, तो आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमेटिक Park Mode में चला जाएगा और आपको देश बोर्ड पर हेलमेट लगाने की चेतावनी दिखाई देगी. इसके बाद आप हेलमेट पहनकर ही अपने ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला पाएंगे.