खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसानों के लिए खुशखबरी, 80 लाख किसानों की Karj Mafi Yojana New List जारी, लिस्ट मे अपना नाम देखें

Kisan karj mafi New list 2023 : ऐसे किसान जिन्होंने किसी सहकारी एवं प्राइवेट बैंक से खेती के लिए कर्ज लिया हुआ है, उनके लिए एक खुशखबरी है. सरकार किसानों के हित में “किसान कर्ज माफी योजना” की शुरुआत की है. इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों का कर्ज सरकार माफ करेगी. बता दें कि सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना के तहत 80 लाख किसानों की नई सूची जारी की है. इस लिस्ट में जिन किसानों का नाम होगा, उनका खेती के लिए बैंक द्वारा लिए गए लोन को माफ किया जाएगा.

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !

Kisan karj Rahat List 2023

सरकार की किसान कर्ज माफी योजना के तहत लक्ष्य रखा गया है कि कम से कम इस योजना के तहत 86 लाख किसानों को कर्ज मुक्ति दिलाई जाए. आप भी कर्ज में डूबे हुए हैं और कर्ज चुकाने में असमर्थ है, तो आज ही योजना की आधिकारिक वेबसाइट Upkisankarjrahat.Upsdc.Gov.In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि राज्य सरकार वर्ष 2023 में जिन किसानों के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं है, ऐसे 80 लाख किसानों की सूची किसान कर्ज माफी योजना के तहत जारी कर सकती है. यहां नीचे हमने किसान कर्ज माफी योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी है. तथा किसान कर्ज माफी योजना की नई लिस्ट में अपना नाम देखने के बारे में भी जानकारी दी है.

Also Read :   PM Awas Yojana की नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें, 03 महीने में आवास के पैसे आ जाएँगे

किसान कर्ज माफी योजना के लिए पात्रता

  1. वे सभी किसान जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं.
  2. जिन किसानों पर 1 लाख रुपये तक का ऋण है और किसान अपनी ऋण राशि चुकाने में असमर्थ हैं,
  3. जिन किसानों के पास कम से कम 5 हेक्टेयर कृषि भूमि हो.
  4. वे किसान जिन्होंने वर्ष 2016 आदि से पहले ऋण लिया हुआ है।
Also Read :   E-Shram Card Yojana : हर महीने आते है ₹500 रुपये, ऐसे मिलेगा ₹2 लाख रूपए का लाभ, आपके आएं या नहीं, ऐसे चेक करें

Karj Marfi Scheme 2023 के लिए आवेदन करने के लिए दस्तावेज आवश्यक

  • Aadhaar card of the applicant farmer,
  • pan card,
  • bank account passbook,
  • Photocopies of all documents of agricultural land,
  • Khasra of arable landPhotocopy of Khatauni and other documents,
  • LPC certificate of land,
  • income certificate,
  • caste certificate,
  • residence certificate,
  • loan certificate,
  • Current mobile number and
  • Passport size photo etc.
Also Read :   E Shram Card Payment Check : ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में ₹1000 आना शुरू, ऐसे करे चेक

Kisan Karj Marfi Yojana New List में अपना नाम कैसे देखें?

  • किसान कर्ज माफी योजना 2023 की नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गई योजना के अधिकारी के पोर्टल Upkisankarjrahat.Upsdc.Gov.In पर जाएं .
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के पश्चात “अपने ऋण मोचन की स्थिति जाने” के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने किसान कर्ज माफी स्टेटस/लिस्ट खुलकर आ जाएगी
  • जिसमें आप अपना नाम एवं स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Leave a Comment