Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब आपको मिलेगी बिना तार के 1Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट, JIO लेकर आया Jio Air Fiber, जानिए

वर्तमान में बदलती इस दुनिया में टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव हो रहे हैं. आज इस दुनिया में इंटरनेट के बिना कोई भी काम करना असंभव है. इसलिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियां लोगों तक सुलभ माध्यम से इंटरनेट पहुंचाने के लिए नए-नए आविष्कार कर रहे हैं.

आज के समय में सबसे ज्यादा हाई स्पीड इंटरनेट केबल ब्राडबैंड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है. वैसे तो भारत में 5G की शुरुआत हो गई है, लेकिन इसे अभी तक के कुछ क्षेत्रों में ही विस्तार किया गया है. लेकिन अब जिओ की तरफ से एक ऐसा डिवाइस तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से बिना तार के झंझट और ना राउटर के आपको 1Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगी.

Jio Air Fiber में नही होंगी केबल और राउटर की जरूरत

यदि आप भी अपने ऑफिस और घर में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राडबैंड या फाइबर का इस्तेमाल करते हैं. ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक केबल के जरिए आपके घर तक पहुंचाया जाता है. जिसमें एक राउटर लगाकर आपको इंटरनेट का एक्सप्रेस मिलता है. लेकिन कई ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां पर यह केबल का कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता है. उनके लिए हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जिओ ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसमें बिना तार के यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इस डिवाइस का नाम Jio Air Fiber है. यह पढ़े:👉Netflix देखें वालों के लिए खुशखबरी..! फ्री में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जाने कैसे

जल्द लॉन्च होगा Jio Air Fiber

Jio Air Fiber 5g की पहली बार चर्चा रिलायंस इंडस्ट्री कि पिछले साल हुई एनुअल जनरल मीटिंग यानी AGM में हुई थी. जिसके बाद से कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही जियो एयरफाइबर भारत में लांच कर दिया जाएगा. Jio Air Fiber की मदद से वायरलेस तरीके से आप हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें आपको राउटर की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ एक बटन की मदद से आप 5G हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. यह पढ़े:👉Netflix और Amazon Prime की छुट्टी करने आएगा JioVoot ! Jio ला रहा है अपना खुद का OTT प्लेटफार्म

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jio Air Fiber में लगेगी JIO 5G सिम

आपको बताते चलें कि Jio Air Fiber वाईफाई की तरह ही काम करेगा. आप अपने मोबाइल या किसी भी डिवाइस में हॉटस्पॉट की तरह ही हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी के जानकारी के मुताबिक इसमें जिओ की 5G सिम लगाई जाएगी. जिसके बाद जिओ यूजर्स 1Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे. यह पढ़े:👉TRAI New Service : सरकार लेकर आ रही है अपना ट्रूकॉलर ! मोबाइल नंबर के साथ दिखेगा अब फोन करने वाले का नाम

8K रेजोल्यूशन और full hd gaming का ले पाएंगे मजा

Jio Air Fiber में आपको इतनी इंटरनेट स्पीड मिलेगी कि आप 8k रेजोल्यूशन में वीडियो या मूवीस का मजा ले सकते हैं और अपने कंप्यूटर में फुल एचडी गेमिंग बिना बफरिंग के खेल पाएंगे. जिओ एयरफाइबर में इंटरनेट की स्पीड इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके क्षेत्र में 5G के सिग्नल कितने आ रहे हैं.

Leave a Comment