Indian Railways : भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. भारतीय रेलवे के बारे में कई चीजें ऐसी होती है जो हमें मालूम नहीं होती है. लेकिन आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक ऐसी सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी. अगर मैं आपसे पूछूं कि भारतीय रेलवे का कमाई का मुख्य साधन या जरिया क्या है? तो आपका जवाब क्या होगा.
आपका जवाब यह होगा कि भारतीय रेलवे की कमाई यात्रियों के जरिए होती है. लेकिन आपका जवाब बिल्कुल गलत है. शायद आपको जानकारी नहीं होगी कि भारतीय रेलवे को यात्रियों के किराए से सिर्फ 20% की कमाई ही होती है. लेकिन भारतीय रेलवे में तो रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. इसके बावजूद भी भारतीय रेलवे यात्रियों की किराए से इतनी कमाई नहीं कर पाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से आती है-
माल ढुलाई से होती है सबसे ज्यादा कमाई
आपको इसकी जानकारी नहीं होगी कि भारतीय रेलवे यात्रियों के किराए से ज्यादा माल ढुलाई से ज्यादा कमाई करता है. रेलवे का मुख्य कमाई का साधन यही है. रेलवे के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन दो करोड़ से ज्यादा यात्री भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020-2021 में यात्री किराए से रेलवे की कमाई का 20% हिस्सा था, जबकि माल भाड़े से कमाई का हिस्सा 75.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 4.6 प्रतिशत आय अन्य स्त्रोतों से हुई है। माल ढुलाई के लिए भारतीय रेलवे ने 9000 से ज्यादा माल गाड़ी संचालित करते है.