भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. लेकिन भारत के अधिकतर नागरिकों को इन सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण वह लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसलिए आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसका लाभ सभी भारतवासी उठा सकते हैं.
अगर आप भी हर महीने आने वाले भारी बिल बिजली बिल से परेशान है और आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल जीरो हो जाए तो सरकार ने इसके लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम फ्री सोलर पैनल योजना-Free Solar Panel है. इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है इसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
फ्री सोलर पैनल योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिकों को भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने हेतु सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में बढ़ रही बिजली की खपत को कम करना तथा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना है. फ्री सोलर पैनल योजना के तहत उन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाना है, जहां पर सरकार बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रही है.
सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद
भारत सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने वाले नागरिकों को सब्सिडी दी जा रही है. जिससे भारत के सभी नागरिक अपने घरों के छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकें. सरकार की इस योजना में आवेदन कर आप अपने घर की छत पर तथा खाली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार द्वारा इतनी मिलेगी सब्सिडी
सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी राशि सोलर पैनल लागत राशि की 60% होगी. सोलर पैनल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भारत के सभी वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते हैं