Gadar 2 Song Udd Jaa Kaale Kaava : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे चर्चित फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का पहला सुपरहिट गाना ‘उड़ जा काले कावा’ (Udd Jaa Kaale Kaava) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देखा है. इस फिल्म के फैंस के उत्साह को देखकर लग रहा है कि गदर 2 भी सुपरहिट होने वाली है.
फिर से दिखी इस गाने में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी
वर्तमान में बहु प्रचलित फिल्म Gadar 2 का पहला गाना Udd Jaa Kaale Kaava रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. चंद मिनटों में ही इस गाने को लाखों में व्यूज और लाइक मिल गए हैं. गाने में कुछ ही मिनटों में तारा और सकीना की लव स्टोरी को दिखाया गया है. जिसमें तारा सिंह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए नजर आ रहे हैं तथा वही सकीना उन्हें प्यार भरी नजरों से देखती हुई दिख रही है.
11 अगस्त को यह सुपरहिट फिल्म होगी रिलीज
आपको बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी Gadar 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसका पहला गाना 29 जून को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. वही सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं.