वर्तमान समय में हो रही बेमौसम बरसात किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है. भारत के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं ज्यादा वर्षा के कारण किसानों की फसलें खराब एवं नष्ट हो रही है. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
ओलावृष्टि से हुई ख़राब फसलों के लिए सरकार दे रही है किसानों को राहत
केंद्र सरकार पहले ही प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए एक योजना शुरू कर चुकी है, जिसका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है. इस योजना में आवेदन कर किसान प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब फसलों पर बीमा क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा अब राज्य सरकारें भी अपने क्षेत्र में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार भी भारी वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के हित में घोषणाएं कर रही है.
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ओलावृष्टि एवं भारी बरसात से प्रभावित गांवों का दौरा किया. जिसमें वह किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा लिया और घोषणा की है कि जिन भी किसान की फसल 50 फ़ीसदी से अधिक नष्ट या खराब हुई है, उन्हें प्रति हेक्टर ₹32000 की राहत राशि दी जाएगी.
ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की किसानों की फसलों में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. क्योंकि किसान अपने खून पसीने से फसल को तैयार करते हैं. तब जाकर राज्य के सभी घरों में खाने के लिए आटा पहुंचता है. ऐसे में किसानों की खुशियों का ध्यान रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए सरकार ने तय किया है की भारी बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर प्रति हेक्टर ₹32000 की राहत राशि किसान को दी जाएगी.