Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Assembly Elections 2023 Date : इन पांच राज्यों में 7 नवंबर से होगा विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Assembly Elections 2023 Date : Election Commission of India द्वारा आज 9 अक्टूबर 2023 को पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की घोषणा में सभी पांच राज्यों के लिए नामांकन दाखिल करने, मतदान के दिन और परिणाम घोषणा सहित चुनावी प्रक्रिया की सभी तारीखों का विवरण घोषणा में शामिल किया है.

चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले मिजोरम राज्य में 7 नवंबर 2023 को चुनाव आयोजित किया जाएगा. इसके बाद मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव करवाया जाएगा. पहले 7 नवंबर 2023 को और दूसरा 17 नवंबर 2023 को राज्य में वोटिंग होगी. वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होंगे तथा तेलंगाना में 30 नवंबर में वोट डाले जाएंगे.

चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए चुनाव के नतीजे जारी करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

राज्यवोटिंगकितनी सीटें
मिजोरम7 नवंबर40 सीटें
मध्यप्रदेश17 नवंबर230 सीटें
छत्तीसगढ़7 और 17 नवंबर90 सीटें
राजस्थान23 नवंबर200 सीटें
तेलंगाना30 नवंबर119 सीटें

Leave a Comment

Join WhatsApp!