Board Merit Scholarship : पिछले कुछ दिनों पहले बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है यदि आपने भी बोर्ड परीक्षा दी है तो आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें.
राजस्थान सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने हेतु सरकार विद्यार्थियों को तोहफा देने का फैसला लिया है. जो भी विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी. चलिए जानते हैं कि किन किन विद्यार्थियों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा कितने अंकों वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलेगी.
कितने अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार देगी छात्रवृत्ति
राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग के छात्रों को मेरिट लिस्ट में प्रथम 40 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. यह छात्रवृत्ति राशि हर महीने ₹500 होगी, जो कि राजस्थान सरकार अगले 3 वर्षों तक विद्यार्थियों को देने वाली है. वही अगर हम दूसरी विषय के बारे में बात करें तो सीनियर सेकेंडरी के वाणिज्य और कला वर्ग के मेरिट लिस्ट में प्रथम 20 स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सरकार ₹500 देगी, जो कि लगातार 3 वर्षों तक देने वाली है. छात्रों को 3 वर्षों में करीब सरकार द्वारा ₹18000 की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी.
कक्षा दसवीं बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सरकार तोहफा देने वाली है. माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को ₹400 की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो कि 2 वर्षों तक दी जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल 150 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी.