Bajaj Swappable Battery Electric Scooter : बजाज भारत की सबसे बड़ी Two Wheeler निर्माता कंपनियों में से एक है, जोकि अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर “बजाज चेतक-Bajaj Chetak” लॉन्च किया है. अब कंपनी एक सबसे बड़े प्रीमियम प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जो कि कुछ ही महीनों में भारत में लॉन्च करेगी.
Bajaj Chetak Electric Scooter का वैरिएंट
Bajaj जिस नए Electric Scooter पर काम कर रहा है, उसमें स्वैपेबल बैटरी (Swappable Battery) का इस्तेमाल किया जाएगा. यह आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में मौजूद Bajaj Chetak Electric Scooter का नया वैरीअंट होने वाला है.
कुछ ही सेकंड्स में फुल चार्ज होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी (Swappable Battery) से काफ़ी समय की बचत होती है. सफर के दौरान बैटरी खत्म होने की बाद बैटरी स्वैप करके अपने सफर को निरंतर कर सकते हैं. ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार्जिंग की समस्या नहीं होती है. बताया जा रहा है कि बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला OLA Electric, Ather Energy, TVS iQube जैसे बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है.