PM Kisan Yojana News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई देश की सबसे बड़ी योजना “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के तहत गरीब एवं सीमांत किसानों को कृषि कार्य में उनकी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद देने की पहल शुरू की गई थी. वर्तमान समय में इस योजना से 8 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ ले रहे हैं. हाल ही में नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर 2023 को योजना से जुड़े लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹2000 के क़िस्त जारी की थी. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की राशि को ₹6000 से बढ़कर ₹12000 करने की घोषणा कर दी है. चलिए जानते हैं पूरी खबर:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाने की घोषणा!
आपको जानकारी होगी कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से तीन राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं अब राजस्थान और तेलंगाना राज्य में चुनाव होना बाकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इन दो राज्यों में ताबड़तोड़ रेलिया कर रहे हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ₹6000 की जगह सालाना ₹12,000 (pm Narendra Modi increased pm Kisan Yojana amount) देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि- अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है, तो यह मोदी की गारंटी है कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सालाना ₹12,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐलान किया जिसमें उन्होंने कहा कि- भाजपा सरकार आने पर किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदने और बोनस देने का भी ऐलान कर दिया हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य में भी बीजेपी ने वादा किया है अगर मध्यप्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनती है तो ऐसे में पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को ₹6000 की बजाय ₹12000 की आर्थिक मदद की जाएगी. जिसमें ₹6000 सालाना केंद्र सरकार द्वारा और ₹6000 सालाना राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिया जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद दी जा रही है, जो कि किसानों के बैंक खातों में 4 महीने के अंतराल में ₹2000 के किस्त के रूप में जारी की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान योजना की 15वीं क़िस्त जारी की गई थी, जिसमें 8 करोड लोगों से अधिक किसानों के बैंक खातों में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जमा की गई है. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में राजस्थान में विधानसभा चुनाव में चुनावी वादा करते हुए ऐलान किया है कि अगर राजस्थान राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की राशि को बढ़ाकर ₹12000 कर दी जाएगी.