Watch All DTH TV Channels Free । ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने घर में DTH (Direct To Home) लगवाना चाहते हैं, लेकिन महीने में होने वाले भारी रिचार्ज को देखकर काफी सारे लोग अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं. यदि आपका भी सपना है कि आप Free में DTH में आने वाले सारे चैनल देख सके, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि यहां हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है, जिसमें आप अपने घर में बिना DTH लगाए फ्री में सारे टीवी चैनल देख (Watch All DTH TV Channels Free) पाओगे. तो चलिए जानते हैं-
Free में DTH TV Channel देखने का तरीका
Free में सभी DTH TV Channel देखने के लिए आपको Jio TV App का उपयोग करना है. Jio TV में आपको सभी DTH TV Channel दिखाई देंगे. यह Jio द्वारा शुरू किया गया ऑफिसियल ऐप है. इनमें से आपको जो आपका पसंदीदा चैनल है. उसका चयन करना है और फिर उसे देखने का आनंद उठाना है. हालांकि इसमें कुछ चैनल को देखने के लिए आपको पैसा देना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे कुछ गिने-चुने चैनल ही हैं. बाकी सारे Jio TV Channels Free में देख सकते है.
watch free dth channel on your mobile phone
Free DTH Channel देखने के लिए सबसे पहले आपको Jio TV App को अपने मोबाइल में Download करना है और सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास एक Jio SIM होना चाहिए, तब ही यह तरीका काम करेगा अन्यथा आप इस फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाओगे. Jio TV Download करने के बाद आपको खोलना है और उसने आपके सामने TV Channel List आ जाएगी. उसमें से फिर आपको अपने पसंदीदा चैनल का चुनाव कर लेना. Jio TV App के अलावा Jio Cinema एक ऐसा App है, जिसमें आप सभी TV Channel को देख सकते हो और इसके साथ ही Free में Music भी सुन सकते हो.