TRAI Order : TRAI, Telecom Regulatory Authority of India ने मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी ज़ारी की है. ट्राई ने नया आदेश निकाला है जिसे सुनकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. काफी सारे लोगों ने इस बात को लेकर पहले भी काफी सारी शिकायतें की है. TRAI ने लोगों की शिकायत को सुना और टेलीकॉम ऑपरेटरों को अपनी Validity बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. ट्राई के नए आर्डर को मानते हुए सभी Telecom Operator ने अपने New Recharge Plan जारी किए हैं. इन रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव यह किया गया है. पहले जो वैलिडिटी आपको मिलती थी, उस वैलिडिटी को अब पहले से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. तो चलिए जानते हैं TRAI के New Order के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर ने आखिरकार अपनी Validity को कितना बढ़ाया है-
TRAI के आर्डर पर Airtel ने लॉन्च किए दो New Plan
TRAI के नए आदेश के बाद में Airtel Telecom Operator ने अपने तुरंत प्रभाव से 128 और ₹131 में 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं इन दो नए प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों तक रखी गई है इसमें लोकल एसटीडी 2.5 प्रति सेकंड के हिसाब से रहेगी और वही बात करें नेशनल वीडियो कॉल की तो इसके लिए उन्होंने 5 पैसे प्रति सेकेंड निर्धारित किए हैं वही डाटा 50 पैसे प्रति एमबी निर्धारित किया है
TRAI के आर्डर पर BSNL और MTNL ने लॉन्च किए New Plan
TRAI के आदेश को ध्यान में रखते हुए BSNL और MTNL ने भी न्यू प्लान लॉन्च किए हैं इस नए प्लान की कीमत ₹199 रखी गई है और इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी इसमें आपको 299 के फ्री रिचार्ज के साथ में 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी
TRAI के आर्डर पर JIO ने लॉन्च किए New Plan
ट्राई के आदेश के बाद में जीवन अभी नए प्लान लॉन्च किए हैं इनकी वैलिडिटी 30 दिनों तक रहेगी पहले प्लान की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹259 से शुरू होता है इसमें आपको प्रतिदिन 1.5Gb Internet Data और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS दिए जाएंगे वही दूसरा प्लान 296 में रुपए में आता है इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी 25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा SMS बिल्कुल फ्री दिए जाएंगे
TRAI के आर्डर पर Vodafone idea ने लॉन्च किए New Plan
137 और ₹141 में vodafone-idea ने 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं इनकी वैलिडिटी भी 30 दिन रहेगी 137 वाले प्लान में आपको 2.5 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से कॉलिंग दी जाएगी और वही दूसरे 141 वाले Recharge Plan में भी आपको यही सब कुछ दिया जाएगा