History of Timed out rule in Cricket: 6 नवंबर 2023 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 38वां वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला खेला गया. एक इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो की 146 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखने को मिला. श्रीलंकाई टीम के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 6 नवंबर (सोमवार) को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टाइम आउट दिए गए. एंजेलो मैथ्यूज पहले ऐसे बल्लेबाज बने जो इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ हुए हैं. एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट (angelo mathews timed out) के चलते बिना एक बॉल खेलें आउट करार दिए गए.
what is timed out rule in cricket
143 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट के नियम (timed out rule in cricket) के अनुसार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज Angelo Mathews बने. अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को आईसीसी के इस नियम के बारे में जानकारी नहीं होगी. क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 40.1.1 के मुताबिक किसी टीम का बल्लेबाज के आउट होने के बाद जब नया बल्लेबाज क्रीज पर बैटिंग के लिए आता है, लेकिन पहली गेंद खेलने में ज्यादा समय लेते है तो उसे टाइम आउट करार दिया जाता है. नए बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर मैदान में आना होता है, और अपनी पहली गेंद खेलनी होती है.
टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने Angelo Mathews
क्या था पूरा मामला? श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान सदर समरविक्रम के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में Angelo Mathews क्रीज पर पहुंचे. लेकिन हेलमेट पहनते समय हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया, जिसके चलते एंजेलो मैथ्यूज ने ड्रेसिंग रूप से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा करते हैं. लेकिन ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट आने में काफी समय लग जाता है. क्रीज पर 2 मिनट पूरे होने के बाद भी Angelo Mathews ने अपनी पहली गेंद नहीं खेली. इसी के बीच प्रतिद्वंदी टीम बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन-Shakib Al Hasan ने आईसीसी के टाइम आउट नियम के अनुसार मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की. इसके बाद अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दे दिया.
हालांकि आउट करार देने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर और बांग्लादेश के कप्तान साकिब को टूटा हुआ हेलमेट दिखायां. जिसकी वजह से उन्हें पहली गेंद खेलने में समय लगा. लेकिन कप्तान साकिब ने अपनी अपील को वापस नहीं लिया और श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले वापस जाना पड़ा. क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 40.1.1 के अनुसार अगर किसी बल्लेबाज के आउट या रिटायर होने पर अगला बल्लेबाज नियमित समय के भीतर अगली गेंद का सामना नहीं करता है तो उसे टाइम आउट दिया जा सकता है.