State Bank Of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय बैंक है, जिसमें लाखों लोगों ने अपना खाता खुलवाया हुआ है. यदि आपका खाता SBI BANK में नहीं है और भारतीय स्टेट बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं, तो यहां हमने ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल से SBI BANK में अपना खाता खुलवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है.
यदि आप एसबीआई बैंक शाखा में जाकर अपना खाता खुलवाते हैं, तो वहां पर आपको फॉर्म भरना होगा तथा उसके साथ कई दस्तावेजों को जोड़ना होगा. कई बार आपको खाता खुलवाने के लिए बैंक में लाइनों में लगना पड़ता है. इसलिए अगर आप बिना भागदौड़ के घर बैठे अपना State Bank Zero Balance Account खुलवाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार होगी.
State Bank Zero Balance Account Opening Online – overview
Name of the Bank | State Bank of India ( SBI ) |
Name of the Article | State Bank Zero Balance Account Opening Online |
Type of Article | Latest Update |
Mode of Application | Online |
E KYC Mode | Video E–KYC |
Name of the App | Yono App |
Detailed Information | Please Read the Article Completely. |
State Bank Of India(SBI) Online Account Opening
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. ऐसे में बैंक खाता धारको को खाता खोलने में हो रही समस्याओं को देखते हुए एसबीआई बैंक में बैंक में खाता खोलने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन माध्यम से अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोल सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
Document Required For Online Opening Account On SBI
- Physical PAN And Aadhaar Number Are Mandatory
- Operational Mobile Number Registered With Aadhar No
- A Mobile Number Is Mandatory
- Internet, Camera & Microphone Enabled Mobile
- Enable The Browser Location Of The Device Used For Account Opening. And Allow When Prompted
- This Account Can Be Opened By Resident Indian Individuals Aged 18 Years And Above
- The Customer Should Be Physically Present In India During The Complete Account Opening Process
- This Facility Is For Customers Who Do Not Have an Account With Bank
- You Should Be In A Well-Lit Area With Good Network
Step By Step Online Process of State Bank Zero Balance Account Opening Online?
- SBI Online Account Open के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SBI Official YONO APP एप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें.
- ऐप खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको एग्जैक्टिंग “Exacting SBI Customer” और “New To SBI” के ऑप्शन दिखेंगे
- नया खाता खोलने के लिए “New To SBI” पर क्लिक करें.
- इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करें.
- आगे आपको सेविंग सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे जो है:- Without Branch Visit Or With Branch Visit.
- आप SBI Online Account Open कर रहे हो तो Without Branch Visit पर क्लिक करें.
- इसके बाद Start A New Application पर क्लिक करे.
- आगे अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- डाले गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें.
- इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रैशन पासवर्ड बनाना होगा, इन पासवर्ड को आपको याद रखना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म/एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से, ध्यान से भरते जाना है.
- अंत में एक बार फिर आपके मोबाइल नम्बर पर “OTP” आएगा जिसे वेरीफाई करें.
- इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको एक टोकन नंबर दिखाई देगा, जिसे सेव करके रखें.
- इसके बाद “Video Call E Kyc” की जानकारी दिखाई देखी.
- Video KYC के लिए आपको डेट और टाइम का चयन करना है. और शेड्यूल वीडियो केवाईसी पर क्लिक करना है.
- डाली गई डेट और समय पर आपको Video KYC कंप्लीट करनी होगी.
- इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वीडियो केवाईसी के दौरान अपने पास रखना होगा.
- वीडियो केवाईसी में आपकी सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका State Bank Of India-SBI में अकाउंट खोल दिया जाएगा.
- इसके बाद आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा आपके अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल भेज दी जाएगी.
महत्वपूर्ण लिंक्स
SBI Credit Card Online Apply | Click Here |
Open Bank Of Baroda Online Account | Click Here |
Aadhar Card Online Update | Click Here |
Aadhar Card Se Loan Kaise Le | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Website HomePage | Click Here |