Savefrom.net Youtube Video Download: दोस्तों Social Media जैसे Youtube , facebook , instagram पर प्रतिदिन करोड़ो वीडियोस उपलोड होते है. और इन पर विडियो देखते समय कुछ विडियो ऐसे भी सामने आ जाते है जिन्हें हम Download करना चाहते है. लेकिन हम Social Media से किसी भी video को सीधा Download नही कर सकते है. इसलिए इस लेख में हम आपको एक tool के बारे जानकारी बताने वाले है, जिसका नाम है savefrom net.
save from net एक ऐसा tool या Website है जिसकी मदद से आप किसी भी video को अपने मोबाइल की gallery और कंप्यूटर में आसानी से Save या Download कर सकते है.तो चलिए हम आपको savefromnet की पूरी जानकरी बताते है और कैसे आप आसानी से किसी भी Video को save from net की मदद से डाउनलोड कर सकते है. इस tool की ख़ास बात यह भी की इस टूल की android app भी है, जिसकी Download Link भी निचे दिया गया है.
SaveFrom Net क्या है? (What is en savefrom net?)
save from net एक Youtube Video Downloader Tool है, जिसकी मदद से आप किसी भी Video को mp4, mp3, SQ, HD, Full HD quality में अपने मोबाइल में Save या Download कर सकते है. यह सबसे आसान तरीका है Youtube video download करने का.
save from net youtube के बारे में बताये तो यह एक सबसे अच्छा Youtube Video Downloader Tool है. और साथ ही savefrom net tool की मोबाइल App भी है, जिसे अपने android स्मार्टफोन में download कर सीधे ही Youtube से videos Download कर सकते है. save from net से आप youtube के अलावा अन्य सोशल मीडिया जैसे facebook , instagram से भी videos download कर सकते है.
आपको बता दे की savefrom net से विडियो डाउनलोड करना बेहद ही आसान है लेकिन फिर भी हम आपको save from net से video download करने की प्रक्रिया बताते है, जिससे आपको विडियो डाउनलोड करने में आसानी हो जाएगी.
savefrom net download youtube video in Mobile
save from net से video कैसे download करे? इससे विडियो डाउनलोड करने के कई तरीके है इसलिए हम सभी तरीको के बारे में बताने वाले है, लेकिन android Mobile और Computer में youtube video download savefrom करने के अलग-अलग जानकरी देंगे. इसलिए मोबाइल यूजर और कंप्यूटर यूजर ध्यान से समझे. चलिए जानते है. savefrom net download youtube video
youtube video download savefrom in Mobile
मोबाइल से ensave youtube Video Download 2 तरीको से कर सकते है.
- savefrom net Website
- savefrom youtube app
इन दोनों तरीको में सबसे आसान तरीका save from net app download apk है. चलिए हम आपको दोनों ही तरीको को समझाते है.
1. savefrom net Website
सबसे पहले आपको जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उसकी लिंक को कॉपी करना है. इसके बाद अपने मोबाइल पर chrome खोले और savefrom net website को ऑपन करे. होमपेज पर “paste your video link here” में कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट कर दे. इसके बाद download के बटन पर क्लिक कर दे.
थोडासा लोडिंग के बाद आपका विडियो आ जायेगा. इसके बाद आप जिस quality में 720p , 1080p HD , 360p या 4k video download करना चाहते है उसे चुने और download बटन पर क्लिक करे. savefrom net आपके विडियो को आपके मोबाइल से save कर देगा.
2 . savefrom youtube app
savefrom app से youtube video download करने के लिए निचे स्टेप बताये है, उन्हें देखे:-
Step-1 सबसे पहले save from net app download apk अपने मोबाइल में इनस्टॉल करनी होगी, savefrom app को download करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Step-2 app इनस्टॉल होने के बाद आपको youtube app पर जाना है और वह विडियो चुनना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
Step-3 youtube video पर शेयर के बटन पर क्लिक करे, शेयर में आपको savefrom Helper का icon दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
Step-4 अब आपका विडियो सीधे ही savefrom app में चला जायेगा, और आप उसे एक क्लिक के साथ Download कर सकते है.
Step-5 यह savefrom Net से विडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है. अब यह आप देख सकते है की आपको www savefrom net से विडियो डाउनलोड करना है या फिर savefrom app का इस्तेमाल करना है.
youtube video download savefrom in Computer/PC
कंप्यूटर में भी savefrom net से विडियो download करने के दो तरीके होते है, जिसमे पहला तरीका youtube से URL Copy करके savefrom में पेस्ट करके विडियो डाउनलोड कर सकते है. यह एक मुश्किल तरीका होता है. कंप्यूटर के लिए save from net से विडियो डाउनलोड करने का दूसरा तरीका save from net extension है इसमें एक क्लिक में विडियो डाउनलोड किया जा सकता है, चलिए हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते है:
save from net extension for chrome
savefrom net helper extension की मदद से कंप्यूटर पर एक क्लिक में किसी भी विडियो को डाउनलोड किया जा सकता है, save from net extension को कैसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे, इसकी पूरी प्रक्रिया निचे Step-By-Step बताई गयी है:
Step-1 सबसे पहले savefrom net helper extension अपने chrome ब्राउज़र में इनस्टॉल करनी होगी, इसके लिए www savefrom net वेबसाइट को ऑपन करे.
Step-2 होमपेज पर आपको Download a video using SaveFrom.net helper बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे, जिससे save from net extension आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जायेगा.
Step-3 savefrom net helper extension को इंस्टाल करे, इनस्टॉल होने के बाद एक नया पेज ऑपन होगा, जिसमे savefrom Helper को इंस्टाल करने के कुछ स्टेप बताये गये होंगे.
Step-4 ध्यान रहे आपके chrome ब्राउज़र में OrangeMonkey extension पहले से ही इनस्टॉल होना चाहिए.
Step-5 सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद youtube.com पर जाये, और किसी भी विडियो को ऑपन करे. आपको निचे देखने को मिलेगा की विडियो डाउनलोड करने का लिंक दिख रहा है. जहाँ से आप video का resolution चुनके विडियो को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है.
save from net youtube shorts video Download
जिस तरह से आपने save from net से youtube video download किया था वेसे ही youtube shorts video को भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए कोई अलग प्रक्रिया नही होती है.
save from Net facebook video Download
savefrom net से facebook video Download भी किये जा सकते है, जिसके लिए आपको savefrom के Facebook Video Downloader tool को खोलना होगा. जिसके बाद फेसबुक विडियो लिंक कॉपी करके यहाँ पेस्ट करके विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
savefromnet instagram video Download
savefrom net से instagram video Download भी किये जा सकते है, जिसके लिए आपको savefrom के instagram Video Downloader tool को खोलना होगा. जिसके बाद instagram विडियो लिंक कॉपी करके यहाँ पेस्ट करके विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
save from net alternative
अगर आप save from net का alternative ढूँढ रहे है तो मैं आपको बता दू की save from net को इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी अन्य विडियो downloader की जरूरत नही पड़ने वाली है. इसमें वह सभी फीचर है जो अन्य विडियो downloaders में नही है. इसलिए आप इसी का इस्तेमाल करे.