प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के लिए भारत की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत के छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाते हैं. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी किसानों को आर्थिक मदद कर रही है. भारत के अधिकतर राज्यों में किसानों को सालाना ₹12000 की आर्थिक मदद दी जा रही है.
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है, जिसके माध्यम से लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद की जाती है. यह ₹6000 की राशि किसानों को 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में ट्रांसफर की जाती है. फिलहाल, पीएम किसान योजना के तहत अब तक ₹2000 की 15 किस्तें सीधे डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
इन राज्यों के किसानों को मिल रहा है 12,000 रूपए
केंद्र सरकार के पीएम किसान योजना के अलावा महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले सालाना ₹6000 के अलावा नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 की सालाना आर्थिक मदद महाराष्ट्र राज्य सरकार कर रही है. इस तरह से महाराष्ट्र राज्य के किसानों को सालाना ₹12000 की आर्थिक मदद मिल रही है.
अब इन राज्यों में भी मिलना शुरू होंगे 12,000 रूपए
पिछले कुछ दिनों पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनमें तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. चुनाव से पहले मोदी की गारंटी के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा कर सालाना ₹12000 कर दी जाएगी. अब विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है. अब इन तीनों ही राज्यों में पीएम किसान योजना के तहत ₹12000 की आर्थिक मदद की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान योजना के अलावा किसान कल्याण स्कीम के तहत ₹6000 पहले से ही दिए जा रहे हैं.