PG Portal: केंद्र सरकार / मोदी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए कई तरह की लाभकारी सरकारी योजनाएं शुरू की जाती है, जिनका सीधा लाभ सरकारी योजना के लाभार्थी नागरिकों को दिया जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लिए पात्र तो है, लेकिन कई तरह की समस्याओं के कारण नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे ही समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी विभागों की शिकायत दर्ज करने के लिए PG Portal / CPGRAMS Portal को लांच किया है.
PG Portal: Overview
Name of the Article | PG Portal – CPGRAMS Portal |
Category of Complaints | CPCRAMS Portal |
Article Useful For | All of Us |
Category of Complaint’s | 12,000 Categories |
Mode of Complaint | Online |
Mode of Status Check | Online |
PG Portal क्या है?
PG Portal केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया पोर्टल है, जो की आम नागरिकों को किसी भी तरह की समस्याओं की शिकायत दर्ज करने के उद्देश्य से बनाया गया है. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं जैसे पीएम किसान सम्मन निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सालाना ₹6000, आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत ₹5 लाख रूपए तक इलाज मुफ्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों को पक्का घर बनाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देना, या फिर लोन योजना का लाभ लेना हो, लेकिन कई बार इन सभी सरकारी योजनाओं के पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है और नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए कई सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाते रहते हैं. इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में सरकार ने आम नागरिकों को शिकायत दर्ज करने हेतु PG Portal को जारी किया है. इस पोर्टल में सरकारी योजनाओं से रिलेटेड किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस पीजी पोर्टल में करीब 12,000 से ज्यादा Categories दी गई है, जिनके खिलाफ आप कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने जारी किया नया पोर्टल, जाने आप कैसे ले सकते है इस पोर्टल का लाभ! सभी के लिए है जरूरी : PG Portal
हमारे इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में उन सभी नागरिकों का स्वागत करते हैं, जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सरकारी योजना के पात्र है, लेकिन उस सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए PG Portal में शिकायत दर्ज करने तथा शिकायत की ट्रैकिंग करने सहित सभी जानकारीयो के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसीलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें-
घर बैठे PG Portal पर कैसे करें शिकायत दर्ज?
किसी भी सरकारी योजना या सरकारी विभाग के खिलाफ PG Portal Complaint Registration करने के लिए नागरिक को केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया PG Portal के आधिकारिक वेबसाइट pgportal.gov.in/Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करना है, जो की स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है:-
PG Portal – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgportal.gov.in के होम पेज पर जाएं या आप सीधे इस लिंक से https://pgportal.gov.in/Registration रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं.
- अब आपको दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के पश्चात आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल एड्रेस-Email address पर एक verification link प्राप्त होगा.
- आपकी Email address पर प्राप्त वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- ईमेल पर प्राप्त वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपका OTP Verification करें.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा. आप अपने अनुसार अपना UserName और Password दर्ज करके सबमिट कर दें.
- अब आपका PG Portal पर Registration प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है.
PG Portal – Login – Signin / Complaint
- पोर्टल पर लोगिन करने के लिए होम पेज पर दिए गए Signin बटन पर क्लिक करें.
- अब अपना Mobile No/Email Id/Username के साथ पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके पोर्टल पर Login करें.
- पोर्टल पर लॉगिन होने के पश्चात आपके सामने Grievance Dashboard खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार होगा-
- अब आपको किसी भी विभाग के संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु Lodge Public Grievance की लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा-
- आपको जिस भी विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है, उसे चुने-
- अब आपको संबंधित शिकायत के खिलाफ पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरनी है,
- सभी जानकारी को भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, अंत में आपके सामने शिकायत नंबर दिखाई देंगे. जिसे संभलकर सुरक्षित रखें.
घर बैठे चेक कर पायेगे अपनी शिकायत का PG Portal Status?
- अगर आपने किसी भी सरकारी समस्या के चलते PG Portal –Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System(CPGRAMS) पर शिकायत दर्ज कराई है, तो आप घर बैठे अपने शिकायत नंबर के द्वारा PG Portal Grievance Status या Appeal Status देख सकते हैं. इसके लिए आपको पीजी पोर्टल के होम पेज पर View Status के क्षेत्र में Grievance Status या Appeal Status पर जाकर अपना शिकायत नंबर या Registration number और पंजीकृत Email id or Mobile number दर्ज करके अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकते है.
पोर्टल से जुड़े हुए विभिन्न मंत्रालय/ विभाग
- Administrative Reforms and Public Grievances – PG Division
- Agriculture and Farmer’s Welfare
- Agriculture Research and Education
- Animal Husbandry, Dairying
- Atomic Energy
- Ayush
- Bio–Technology
- Central Board of Direct Taxes (Income Tax)
- Central Board of Excise and Customs
- Chemicals and Petrochemicals
- Civil Aviation
- Coal
- Commerce
- Consumer Affairs
- Cooperation
- Corporate Affairs
- Culture
- Defense
- Defence Research and Development
- Drinking Water and Sanitation
- Earth Sciences
- Economic Affairs
- Electronics & Information Technology
- Empowerment of Persons with Disabilities
- Environment, Forest and Climate Change
- Ex-Servicemen Welfare
- Expenditure
- External Affairs
- Fertilizers
- Financial Services (Banking Division)
- Financial Services (Insurance Division)
- Financial Services (Pension Reforms)
- Fisheries
- Food and Public Distribution
- Food Processing Industries
- Health & Family Welfare
- Health Research
- Heavy Industry
- Higher Education & etc
PG Portal – Important Link
PG Portal Registration Link | Register Now // Login |
Register a Complaint | Click Here |
Track Grievance Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hindicountdown Website | Click Here |