NPCI New Rules : आज के इस इंटरनेट के डिजिटल ज़माने में हर बैंक खाता धारक के पास ATM Card होता है. जिस की मदद से कोई भी व्यक्ति UPI PIN बना सकता है. GPay, PhonePay, Paytm किसी भी ऐप से ऑनलाइन पेमेंट लेने या भेजने के लिए UPI Pin या ID की जरूरत होती है. पर बहुत से ऐसे बैंक होल्डर या बैंक खाताधारक भी है, जो आज भी बैंक से ATM Card नहीं लेते है. जिसका मुख्य कारण security and ATM extra charges है. तो अब बिना एटीएम कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये?
क्या है NPCI का नया नियम? (NPCI NEW RULE 2023)
अगर आप भी अपने मोबाइल से UPI PAYMENT मगवाना और भेजना चाहते है, पर डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नहीं है. पर अब NPCI के नए नियम के अनुसार, बिना एटीएम कार्ड के भी BHIM UPI से अपनी UPI ID बना सकते है. इसके लिए आपको बता दे बिना ATM कार्ड के अपना BHIM UPI बनाने के लिए सभी यूजर्स को अपने Aadhar Card जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, जिससे OTP का सत्यापन करने में कोई दिक्क़त नहीं हो. इसमें साथ आपका आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से भी लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड तथा बैंक अकॉउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए.
How To Create BHIM UPI PIN Without ATM Card?
बिना एटीएम कार्ड के भीम यूपीआई पिन कैसे बनाएं? सभी स्मार्टफोन यूजर्स जो बिना ATM CARD के अपना भीम यूपीआई पिन बनाना चाहते है वो BHIM App की मदद से निचे दिए गए Steps को फॉलो करके आसानी से आप UPI पिन बना सकते हो –
- सबसे पहले आपको आपने स्मार्टफोन में Google Play Store से BHIM APP डाउनलोड करना होगा.
- BHIM App ओपन होने के बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपनी भाषा सलेक्ट करनी है.
- Continue करने के बाद आपको उस Sim Card को चुनना होगा जिसके लिए आपको UPI पिन बनाना हैइसके बाद आपको OTP Verification प्रक्रिया पूरी करने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने नया Interface ओपन होगा जहां आपको ऐप के लिए पासवर्ड बनाना होगा
- उसके बाद अगले पेज पर आपको बैंक चुनना है जिससे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो
- मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आपको My Bank के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में UPI Pin जनरेट का मैसेज आ जायेगा.
- इस तरिके से आप बिना डेबिट और एटीएम कार्ड के UPI Pin बना कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो.
इस तरीके से अब आप बिना एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड के भी अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन पेमेंट भेज और अपने मोबाइल में मगवा सकते हो. इससे फ़ायदा यह भी है की आपको एटीएम का वार्षिक या किसी भी तरीके का चार्ज नहीं लगेगा. और अब ना किसी प्रकार के एटीएम कार्ड रखने जरूरत क्यों की आज ज्यादातर लोग Upi Online Payment का इस्तेमाल करते है.