Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RBI New ATM withdrawal Service : अब ATM से पैसे निकालने के लिए ATM CARD की जरूरत नहीं, बिना ATM CARD भी निकाल सकते हैं पैसे

RBI New ATM withdrawal Service : भारत के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई-नई सर्विसेज शुरू करते रहते हैं, जिनसे उनके ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं मिल सके. एक ऐसी ही सुविधा SBI Bank और Bank of Baroda द्वारा शुरू की गई है.

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको ATM से पैसे निकालने है, लेकिन आपका ATM CARD या Debit Card घर पर रह गया है, तो ऐसी स्थिति में अब New ATM UPI Withdrawal Service के तहत आप बिना एटीएम कार्ड के भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. State Bank Of India और Bank of Baroda ने ATM UPI Withdrawal Service शुरू की है. चलिए जानते हैं “ATM UPI Withdrawal Service” क्या है? और इसका कैसे इस्तेमाल करें. यह पढ़े:👉SBI New Income Plan – SBI BANK दे रहा है घर बैठे हर महीने ₹65000 महीना कमाने का सुनहरा मौका, जल्दी करना होगा यह काम

Bank of Baroda ने शुरू की Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) सुविधा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम में इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विथड्रॉल (ICCW) का विकल्प प्रदान करने के लिए कहा है। जिसके बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एटीएम पर इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है। इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप UPI की मदद से ATM से नगद पैसे निकाल सकते हैं. यह पढ़े:👉RBI New Guidelines : ₹2000 के नोट बंद होने के बाद RBI ने जारी किया ₹1000 का नोट! जानिए

धीरे-धीरे अब भारत के सभी बैंक अपने एटीएम में इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रोल सुविधा शुरू कर रहे हैं, जिसमें आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. आपको एटीएम पर दिखाए गए क्यूआर कोड को अपने मोबाइल पर स्कैन करना है और अपना विड्रोल अमाउंट डाल कर कंटिन्यू करना है, एटीएम मशीन पैसा गिनना शुरु कर देगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPI के माध्यम से ATM से पैसे निकालने के लिए अपनाएं यह प्रक्रिया

  • UPI की मदद से ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of Baroda के एटीएम पर जाएं.
  • इसके बाद दिए गए विकल्प ‘UPI Cash Withdrawal’ को चुने.
  • इसके बाद आपको कितने पैसे निकालने हैं, उसका अमाउंट दर्ज करें.
  • अब आपके सामने दिखाए गए QR code को अपने UPI App से स्कैन करें.
  • अंत में अपने UPI PIN को दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब एटीएम मशीन आपके पैसे गिनना शुरु कर देगी.

Leave a Comment