Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Toll Chip GPS Wallet : अब आपका बदलेगा नंबर प्लेट, नितिन गडकरी ने ज़ारी किये निर्देश

Toll Chip GPS Wallet : सरकार यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए भारत में परिवहन के नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है. इसके लिए सरकार नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है. इसके अलावा सरकार वाहनों में भी कई बदलाव कराती रहती है. ऐसे में कुछ समय पहले सभी वाहनों में नंबर प्लेट को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) में बदलवाया गया था. अब सरकार वाहनों में नए नंबर प्लेट को अपडेट करने की तैयारी की गई है.

अब सरकार बदल रही है टोल लेने का तरीका

देशभर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का नव निर्माण हो रहा है, जिनसे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में आसानी होती है और वह अपने स्थान पर तेजी से पहुंच जाते हैं. लेकिन इन एक्सप्रेस वे में लगने वाले टोल टैक्स से उन यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है, जो कम दूरी की यात्रा करते हैं, लेकिन उन्हें टोल टैक्स पूरा भरना पड़ता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार नए तकनीकी का आविष्कार कर रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री “नितिन गडकरी” ने नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे में कम दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए “जितना इस्तेमाल उतना टोल” का कांसेप्ट लेकर आए हैं.

दरअसल सरकार वाहनों की नंबर प्लेट में GPS CHIP लगाने की तैयारी कर रहे हैं. यह जीपीएस चिप नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले के लिए एक नई व्यवस्था है. वाहनों की नंबर प्लेट में लगी GPS CHIP में Toll Wallet Link होगा. इस “New Toll Chip GPS Wallet” की मदद से National Highway और Expressway पर यात्रा करने के दौरान जितनी दूरी तय करते हैं, आपसे उतना ही Toll tax लिया जाएगा. यह नई व्यवस्था हाईवे पर कम दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए की गई है.

Leave a Comment