Business Idea : वर्तमान समय में भारत में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत के युवाओं को पूरी पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वह सोचते हैं कि वह खुद का बिजनेस कर ले. इसलिए आज हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें आपको बिल्कुल भी समय नहीं देना होता है, फिर भी आप इस Business Idea से लाखों रुपए कमा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं बिजनेस आइडिया के बारे में-
यहां हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं वह कृषि से ही जुड़ा हुआ है. मालाबार नीम के पेड़ों का व्यवसाय काफी ज्यादा प्रचलित है. वैज्ञानिकों के अनुसार मालाबार नीम की लकड़ी बहुत ज्यादा उपयोगी होती है तथा इस पेड़ की लकड़ी की कीमत बाजार में बहुत ज्यादा होती है. इस पेड़ की लकड़ी से बाजारों में कई तरह के चीजें बनाई जाती है. इसे आप अपने खेत में कहीं भी लगा सकते हैं. इस पेड़ को मालाबार नीम या मेलिया डबिया के नाम से भी जानते है.
मालाबार नीम का पेड़ को उगाने के लिए ज्यादा पानी या खाद की जरूरत नहीं होती है. आप इस पेड़ को अपने खेत की मेड पर भी लगा सकते हैं. मालाबार नीम के पेड़ की लकड़ी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस पौधे की लकड़ी में दीमक नहीं लगती है. जिसके कारण बाजारों में इस लकड़ी की सर्वाधिक मांग है. इस पेड़ को लगाने के बाद 1 साल में यह पेड़ 8 फीट तक की ऊंचाई तक बढ़ जाता है. यह काफी तेजी से बढ़ने वाला पौधा है. यह 5 साल में 40 फीट से ज्यादा की ऊंचाई तक पहुंच जाता है.
कर सकते हैं अच्छी कमाई
मालाबार नीम के पेड़ों से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस पेड़ की लकड़ियों का उपयोग लकड़ी से बनने वाले सभी उपकरणों और सामानों में किया जाता है. अधिकतर लोग फर्नीचर का काम इसी पौधे की लकड़ी से करते हैं क्योंकि इस लकड़ी में दीमक नहीं लगती है.