LPG cylinder Price : भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ बढ़ती हुई गैस सिलेंडर की कीमतें आम आदमी को काफी परेशान कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल करने लग गया है. अब आम आदमी रसोई गैस सिलेंडर को खरीदना ही भूल गया है.
लेकिन अब सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत बेहद ही कम कीमतों में अपना रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder Prices) प्राप्त कर सकते हैं और कम कीमतों में रसोई गैस सिलेंडर मिलना भी शुरू हो गए हैं. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि सरकार की इस योजना के तहत सिर्फ ₹500 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है.
इनको मिलेगा सिर्फ ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान में भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1150 रुपए है और यह लगातार बढ़ते ही जा रही है. लेकिन कई लोगों की मजबूरी है कि इतनी कीमतों में भी उन्हें गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है. लेकिन अब बीपीएल कार्ड धारकों और पीएम उज्जवला योजना (Beneficiaries of BPL and PM Ujjwala schemes) से जुड़े परिवारों को एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं.
ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!
दरअसल यह राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा की गई है, जिसका लाभ राजस्थान के निवासियों को ही दिया जाएगा. राज्य के सभी बीपीएल कार्ड धारक एवं उज्जवला योजना से जुड़े लाभार्थियों को हर साल 12 गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में दिए जाएंगे. इसका लाभ लेने के लिए राजस्थान में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में जाकर आवेदन या रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.