अगर आप भी एक बेटी की पिता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की हो सकती है. दरअसल केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिनका लाभ बालिकाओं को दिया जा रहा है. देश में अधिकतर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण वह लाभ नहीं उठा पाते हैं. आज हम यहां पर एक ऐसी ही सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आप आवेदन कर पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं.
सरकार ने शुरू की बालिकाओं के लिए लाडली लक्ष्मी योजना
लाड़ली लक्ष्मी योजना – Ladli Laxmi Yojana बालिकाओं के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाना तथा लिंगानुपात भेदभाव में सुधार करने, बेटियों को शिक्षित एवं स्वास्थ्य के सुधार के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है.
Ladli Laxmi Yojana की पात्रता
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत केवल बालिकाओं आवेदन कर सकती हैं। आवेदक मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए। पारिवारिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और अविवाहित होनी चाहिए। माता–पिता आयकर दाता न हो । बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो। 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार बालिका का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- माता–पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज की फोटो
- अगर बेटी गोद ली हुई है, तो गोद लेने का प्रमाण पत्र।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने वाली बालिका को सरकार द्वारा 1,18,000 रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी. यह राशि आवेदन करने के बाद कुल 6 किस्तों के माध्यम से बालिका को दी जाएगी.
योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000/–, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
- Ladli Laxmi Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं.
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर दिए गए “आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद में आपके सामने “लाडली लक्ष्मी योजना” की कुछ जानकारी और दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें पढ़कर “आगे बढ़े” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- जिसमें सभी जानकारी पूछी गई सभी जानकारी सही से भरे.
- आवेदन फॉर्म के दौरान पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें
- अंत में सभी जानकारी भरने के पश्चात “सबमिट बटन” पर क्लिक कर दें
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, जिसे संभाल कर अपने पास रखें.