खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Guru Gobind Singh Jayanti क्यों मनाई जाती है!

Guru Gobind Singh Jayanti 2021: शौर्य और साहस के प्रतीक माने जाने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती इस वर्ष 20 jan 2021 को मनाई जाएगी. गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें धर्म-गुरु है. इसलिए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को सिख समुदाय द्वारा एक त्यौहार की भाती मनाया जाता है. गुरु गोबिंद सिंह जी का व्यक्तित्व इतिहास में क्रांतिकारी संत के रूप में रहा है.

Guru Gobind Singh का प्रारंभिक जीवन Birth & Family

गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 1723 विक्रमी तिथि के अनुसार 22 दिसम्बर 1666 में पटना, बिहार में हुआ था. इनके जन्म को सिख समुदाय के लोग “गुरु गोबिंद जयंती” और “गुरु पर्व” के रूप में मानते है. बचपन में इनको गोबिंद राय नाम से भी बुलाया जाता था.

Also Read :   [150]+ Download Anushka Sen hot photos in HD,2K,3K wallpapers of Anushka Sen Latest Beautiful Photoshoot images

गुरु गोबिंद सिंह जी के पिता का नाम “गुरू तेग बहादुर” था. वे सिख समुदाय के 9वें गुरु थे. और गोबिंद सिंह जी की माँ का नाम “गुजरी” था. गुरु गोबिंद सिंह जी की तीन पत्नियाँ थी. पहली पत्नी का नाम माता जीतो जी था, तथा दूसरी पत्नी का नाम माता सुंदरी जी था और तीसरी पत्नी का नाम माता साहिब कौर था.

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें जुड़े !

Guru Gobind Singhji के जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है.गुरु गोविंद सिंह एक महान व्यक्तित्व वाले इंसान थे. यह एक वीर यौधा, कवि और आध्यात्मिक गुरु भी रहे है.

Guru-Gobind-Singh_Ji

Guru Gobind Singh कौन थे?

गुरु गोबिंद सिंह गुरू तेग बहादुर और गुजरी के पुत्र और सिख समाज के 10वें धर्म गुरु थे. उन्होंने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसी में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा वाणी –“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह” लिखी थी. गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों के लिए 14 बार मुगलिये सैना से लड़े थे.

Also Read :   Smartphone 5G Setting : अब 4G मोबाइल में भी चलेगा सुपर फास्ट 5g इंटरनेट, जाने कैसे

गुरु गोविंद सिंह जयंती का इतिहास

अपने पिता गुरू तेग बहादुर ( सिखों के नौवें गुरु ) को मुगलों द्वारा मारे जाने के बाद बचपन में ही सिखों के दसवें धर्म गुरु की उपाधि संभालनी पड़ी. उन्होंने अपनी सेना के साथ मुगलों के अत्याकारो को रोकने के लिए उनके साथ लड़ते रहे.

Happy Guru Gobind Singh Jayanti festival for Sikh
Happy Guru Gobind Singh Jayanti

गुरु गोविंद सिंह जयंती से सिख समुदाय पर प्रभाव

सिख समाज पर गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं और योगदान का काफ़ी प्रभाव पड़ा है. उनकी रचनाओ में भी सिख समुदाय को प्रेरणा मिली है. उन्होंने सिख धर्म के लिए पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब को स्थायी सिख गुरु घोषित किया। साथ ही सिखों के लिए “पांच ककार” अर्थात् ‘केश’, ‘कड़ा’, ‘कृपाण’, ‘कंघा’ और ‘कच्छा’ इन 5 चीजो को खालसा सिखों को पहनना होता है.

Also Read :   UIDAI Aadhar Good News : देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, UIDAI ने Free की आधार कार्ड की यह सुविधा

सिख समाज किस तरह मनाता है Guru Gobind Singh Jayanti

गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है. और सम्पूर्ण दिन भक्तिमय भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है. साथ ही उनके द्वारा लिखी कविताओ और रचनाओं को सुनते है.

इस दिन एक ख़ास तरह का भोजन तेयार किया जाता है जो सभी समाजो के लोगो को कराया जाता है.

गुरु गोबिंग सिंह जी की रचनाएं

‘जाप’ साहिब,
‘अकाल उस्‍तत’,
‘बिचित्र नाटक ( आत्‍मकथा )
‘चंडी चरित्र’,
‘शास्‍त्र नाम माला’,
‘अथ पख्‍यां चरित्र लिख्‍यते’,
‘ज़फ़रनामा’ और
‘खालसा महिमा’

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment