Google Online Course 2023 : आज के समय में युवा सरकारी नौकरी (Government Naukri) प्राप्त करने के लिए दौड़ लगा रहे है. लेकिन सरकार भी लिमिटेड सीटों पर ही सरकारी नौकरी देती है, ऐसे में Government Naukri मिलना बेहद ही मुश्किल और कॉन्पिटिशन भरा हो जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि आज के समय में प्राइवेट नौकरी (Private Naukri) भी किसी सरकारी नौकरी से कम नहीं होती है. भारत में Private Sector लगातार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें युवाओं को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है. इसलिए आज हम यहां पर जिन Google Free Course के बारे में बताने वाले हैं. उनको करने के बाद आपको एक अच्छी कंपनी में बेहद आसानी से Private job प्राप्त हो सकती है.
Google Best free online course 2023
बता दे की दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google LLC समय-समय पर Many Online Course शुरू करती रहती है, जिन्हें आप घर बैठे अपने लैपटॉप से फ्री में कर सकते हैं. Google के इन free online course 2023 को करने के बाद गूगल की तरफ से एक Google Certificate भी दिया जाता है, जोकि पूरा WorldWide मान्य होता है. गूगल से प्राप्त सर्टिफिकेट से आप देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप Google द्वारा चलाए गए Free Course और Sarkari Yojana की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ सकते हैं. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Google ने शुरू किये युवाओं के लिए 4 free online course
यहां हम आपको Google द्वारा चलाए जा रहे 4 Free Online Course के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह 4 फ्री ऑनलाइन कोर्स Digital Marketing Course, Artificial Intelligence Course, Machine Learning Course और Business Course शामिल है-
Google Digital Marketing Course
Digital Marketing Course युवाओं में काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है और इस कोर्स की डिमांड प्राइवेट सेक्टर में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. इस कोर्स को किसी इंस्टिट्यूट (Private Institute) से करने पर आपको लाखों रुपए की फीस देनी पड़ सकती है. लेकिन यह Course Google Free में करा रहा है. आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से Google Free Digital Marketing Course को कर सकते हैं. बता दे कि एक बार Google Free Course पूरा होने के पश्चात आपको एक परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद गूगल की तरफ से आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो पूरे वर्ल्ड में मान्य होता है.
Google Artificial Intelligence Course
आने वाला समय Artificial Intelligence (AI) का है और वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. आज अधिकतर काम artificial intelligence AI technology की मदद से पूरे किए जा रहे हैं. जिसका एक मुख्य उदाहरण है – “ChatGPT“. बता दें कि Google खुद Artificial Intelligence (AI) technology पर काम कर रही है, हाल ही में गूगल ने भी अपना एक AI टूल निकाला है, जिसका नाम है “Google Bard“. अगर आप भी Artificial Intelligence (AI) में रुचि रखते हैं, तो आप Google द्वारा शुरू किए गए Artificial Intelligence Course को Free में ऑनलाइन कर सकते हैं.
Machine Learning Course
Google Machine Learning Free Course-अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आप देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों में फ्रीलांसर या फुलटाइम कर्मचारी के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि Machine Learning Course में आप घर बैठे फ्रीलांसर (freelancer) करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. लेकिन एक बात आपको बता दूं कि इन कोर्स को करने के लिए आपकी रुचि सबसे महत्वपूर्ण होगी. अगर आपकी रूचि नहीं होगी तो आप किसी भी कोर्स को कभी भी सीख नहीं पाएंगे.
Google Business Course
वर्तमान समय में सभी Business ऑनलाइन होते जा रहे हैं. सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को D2C (direct-to-consumer) के माध्यम से सेल कर रहे हैं. जिससे Online Business में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में Google Free Business Course में आपको Business Strategy, Local Marketing, Email Marketing, E Commerce, D2C (direct-to-consumer) के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है.