यह खबर उन सभी गैस कनेक्शन धारकों के लिए है, जो एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. एलपीजी गैस कनेक्शन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जा रहा है. जिसके बारे में सभी गैस कनेक्शन धारकों को जानकारी होना बेहद जरूरी है. इसलिए हम इस लेख में गैस कनेक्शन ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर भेजे जा रहे SMS के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
सभी गैस कनेक्शन धारकों को आ रहा है यह SMS
पिछली कुछ दिनों में आपके मोबाइल नंबर पर आपकी गैस कनेक्शन कंपनी द्वारा एक SMS प्राप्त हुआ होगा. जिसमें यह जानकारी होगी कि “कृपया अपने इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर या विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थल पर जाकर अपना आधार प्रमाणीकृत कीजिए“
गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाना हो गया है जरूरी
पिछले कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार द्वारा सभी गैस कनेक्शन धारकों को अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप भी एक एलपीजी गैस कनेक्शन धारक है, तो आपको जल्द से जल्द अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवानी होगी. अगर आप अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी नहीं करवाते हैं, तोआपको नीचे दिए गए नुकसान उठाने पड़ सकते हैं:-
- आपका गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा.
- गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
कहां करवाएँ गैस कनेक्शन की केवाईसी
अगर आपकी गैस कनेक्शन धारक हैं और आप भी ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं, तो आप अपने गैस एजेंसी में जाकर अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा आपके ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में जाकर अपने केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू कर दी गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलपीजी गैस ई केवाईसी करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 सरकार द्वारा निर्धारित की गई है. इसलिए अंतिम तिथि से पहले अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ले.
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा?
अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है? तो हम आपको बता दे की 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की थी. इस यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि कई प्रमुख केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा इन योजनाओं से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचने के लिए इस सरकारी पहल को शुरू किया गया है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा.