Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Emergency Alert SMS: आपके मोबाइल पर भी आ रह है Emergency Alert, सायरन की तरह बजता है phone, क्यों हो रहा ऐसा? जाने

क्या आपके मोबाइल में भी कुछ दिनों से अचानक से तेज बीप, सायरन, Buzzer जैसी आवाज और Flash Message के साथ एक Emergency Alert SMS आ रहे हैं. जिसको देखकर आप घबरा जाते हैं. जब भी यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आपके स्मार्टफोन में आता है, तो आपको एक अलग सी आवाज सुनाई देती है, जिसको अचानक से सुनकर कई लोग डर जाते हैं.आपको जानकारी नहीं होती है कि यह Emergency Alert SMS क्यों आ रहे हैं?

तो आपको बता दे अगर आपके स्मार्टफोन पर भी ऐसे इमरजेंसी अलर्टआ ता है, तो आपको घबराने की या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह भारत सरकार द्वारा सैंपल टेस्टिंग,परीक्षण या ट्रायल (Emergency Alert System) के रूप में भेजा गया एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज है, ताकि भारत में आने वाले इमरजेंसी आपदाओं के समय लोगों तक इस तरह के इमरजेंसी अलर्ट के माध्यम से सूचना पहुंचाई जा सके.

Emergency alert: Extreme

10 अक्टूबर 2023 को सभी एंड्रॉयड और IOS स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आ रहा है. इस मैसेज का टाइटल Emergency alert: Extreme है. यह मैसेज पिछले कुछ दिनों से लोगों के स्मार्टफोन में आ रहा है. यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा जा रहा है. सरकार ने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (emergency alert system) तैयार किया है.

इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (Emergency alert System) के माध्यम से सरकार आपातकालीन स्थितियां जैसे- बाढ़, सुनामी, भूकंप और लैंड स्लाइड जैसी स्थितियों में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के द्वारा लोगों को चेतावनी भेजेगी. इस नए अलर्ट सिस्टम को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ये स्मार्टफोन के साइलेंट होने के बाद भी अलर्ट साइरन की आवाज करता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Emergency Alert Extreme मैसेज क्या लिखा है?

” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्धारा सेल ब्रॉडकास्टिंग  सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृप्या इस संदेश पर ध्यान ना दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से कोई कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्धारा कार्यान्वित किये जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्धेश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। टाई स्टैम्प: 06.09.2023 12:29 PM “

Leave a Comment

Join WhatsApp!