BSNL 395 days validity recharge plan : देश भर की टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को नए-नए रिचार्ज प्लान के माध्यम से अपनी और आकर्षित कर रही है. टेलीकॉम कंपनियां अपने नए बेहतरीन रिचार्ज प्लान जारी कर प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनी को टक्कर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है और इंटरनेट डाटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसका लाभ बीएसएनएल के यूजर उठा सकते हैं.
बीएसएनएल ने हाल ही में एक ऐसा रिचार्ज प्लान जारी किया है, जिसे कराने के बाद बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. इस BSNL Recharge Plan को कराने के बाद 13 महीने तक आपको रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही इसमें मिलने वाले डाटा भी बहुत ज्यादा है. चलिए अब बात करते हैं कि रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं.
BSNL का सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान
देश के सरकारी टेलीकॉम कंपनी वर्तमान समय में जिओ और एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को अपने बेहतरीन रिचार्ज के माध्यम से पीछे छोड़ रही है. इसी के चलते बीएसएनल के यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीएसएनएल ने हाल ही में टेलीकॉम मार्केट में एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसकी कीमत ₹2399 रखी गई है. इस रिचार्ज को करने के बाद बीएसएनल यूजर्स भरपुर फायदा उठा सकते हैं. इस रिचार्ज में बीएसएनल करीब 400 दिनों तक की वैलिडिटी देता है. यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है जो अपने स्मार्टफोन में बार-बार रिचार्ज करने से परेशान हो गए हो.
2399 रुपये वाले प्लान में मिल रही यह सुविधाएं
BSNL अपने यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में ढेर सारी सुविधाएं दे रहा है. जिसका फायदा उठा सकते हैं. बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 395 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रहा है. इसके अलावा रिचार्ज प्लान में ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है. जिससे आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी अच्छे से कर सकते हैं.
बीएसएनल के रिचार्ज प्लान में 730GB इंटरनेट डाटा 395 दिनों के लिए मिलता है. प्रतिदिन 2GB डाटा समाप्त होने के पश्चात आपकी इंटरनेट स्पीड घटकर 40 KBps हो जाएगी. बीएसएनल का यह रिचार्ज प्लान 1 महीने के रिचार्ज प्लान से भी सस्ता पड़ेगा. अगर हम इस रिचार्ज प्लान का 1 महीने का खर्च जोड़े तो यह ₹180 आता है.