अगर आप भी एक एटीएम कार्ड धारक है, तो आपके लिए यह खबर जानना बेहद आवश्यक है. आप आए दिन खबरों में सुनते होंगे कि एटीएम कार्ड से लाखों रुपए की ठगी की गई है. ठगी करने के लिए लोग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के बैंकों से लाखों रुपए गायब कर लिए जाते हैं, लेकिन खाताधारक को उसकी भनक भी नहीं लगती है. ठगी करने वाले लोग एडवांस तरीके से अब लोगों के एटीएम कार्ड से पैसे गायब कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से अपने एटीएम कार्ड के साथ होने वाली ठगी से बच सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत में एक रिपोर्ट के अनुसार 300 करोड रुपए की राशि लोगों के बैंकों से ठगी करके निकाली है. यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वैसे ही साइबर क्राइम भी ज्यादा बढ़ रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि लोगों को साइबर क्राइम के बारे में तथा आधुनिक तकनीकी के बारे में जागरूकता नहीं होती है. जिसके चलते वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं.
सरकार ने UPI के रूप में लोगों के लिए पेमेंट करना आसान कर दिया है, लेकिन इसी के चलते साइबरक्राइम भी ज्यादा हो रहे हैं. लोगों द्वारा एक छोटी सी जानकारी शेयर करने पर उनके खाते से सारे पैसे गायब हो जाते हैं. इसलिए इन साइबर क्राइम को रोकने के लिए आपको जागरूकता रखनी होगी. आप कभी भी किसी भी तरह की बैंक खाते की जानकारी तथा ओटीपी के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति से जानकारी साझा ना करें.
ध्यान दें :- ऐसी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Group (जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें) से जुड़े..!
एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एटीएम कार्ड धारक को ठगी का शिकार होना पड़ा. ठगी करने का यह तरीका सबसे अलग और नया था. दरअसल एक एटीएम कार्ड धारक पैसे निकालने के लिए जाता है. लेकिन एटीएम कार्ड’ मशीन में ही अटक जाता है जिसके बाद एटीएम कार्ड धारक परेशान होकर इस समस्या की शिकायत करने के लिए वहां पर लिखे हुए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता है.
लेकिन वहां पर लिखा हुआ हेल्पलाइन नंबर बैंक का नहीं था, वह हेल्पलाइन नंबर ठगों ने पहले ही अपने नंबर से बदल दिया था, लेकिन एटीएम कार्ड धारक द्वारा फोन किए जाने पर उसे लगा कि बैंक कर्मचारी ही उससे बात कर रहे हैं तथा एटीएम कार्ड धारक ने सभी जानकारी उनको दे दी. जिसके बाद उस एटीएम कार्ड धारक के बैंक से सभी पैसे निकल जाते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक आपके खाते से जुड़ी जानकारी नहीं लेता है और आपको भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके बैंक खाते से जुड़ी किसी भी जानकारी को किसी भी व्यक्ति को चाहे वह बैंक का मैनेजर ही क्यों ना हो, नहीं बतानी चाहिए. इसलिए हमेशा सतर्क रहें! नहीं तो आप भी कभी ना कभी ठगी का शिकार हो सकते हैं.